खेल : क्रिकेट - एशिया कप : नेपाल ने अफगानिस्तान को एक विकेट से हराया
एशिया कप : नेपाल ने अफगानिस्तान को एक विकेट से हराया अंडर-19 शारजाह,
एशिया कप : नेपाल ने अफगानिस्तान को एक विकेट से हराया अंडर-19
शारजाह, एजेंसी। संतोष यादव, उनिश ठकुरी (तीन-तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद नरेन सौद (26) और कप्तान हेमंत धामी (नाबाद 22) के हरफनमौला प्रदर्शन से नेपाल ने मंगलवार को अंडर-19 एशिया कप में अफगानिस्तान को एक विकेट से हरा दिया।
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया पर उसकी शुरुआत खराब रही। उसने दो रन के स्कोर पर दो विकेट गवां दिए। इसके बाद विकेट लगातार गिरते रहे। फैसल शिनोजादा (52) ने पारी संभालने का प्रयास किया। पर अंत में टीम 35.4 ओवर में 123 रन पर सिमट गई।
जवाब में नेपाल की शुरुआत भी खराब रही और उसने 54 के स्कोर तक छह विकेट गवां दिए थे। मगर नरेन सौद (26), कप्तान हेमंत धामी (नाबाद 22) और अर्जुन कुमल (21) की छोटी पारियों से नेपाल ने 41.3 ओवर में नौ विकेट पर 124 रन बनाकर मुकाबला एक विकेट से जीत लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।