Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीNepal Cricket Team to Train at NCA Ahead of World Cup League 2 Series in Canada

खेल : नेपाल की क्रिकेट टीम एनसीए में प्रशिक्षण लेगी

नेपाल की क्रिकेट टीम एनसीए में प्रशिक्षण लेगी काठमांडू, एजेंसी। नेपाल क्रिकेट टीम कनाडा

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 12 Aug 2024 06:05 PM
share Share

नेपाल की क्रिकेट टीम एनसीए में प्रशिक्षण लेगी काठमांडू, एजेंसी। नेपाल क्रिकेट टीम कनाडा में होने वाली ‘क्रिकेट विश्व कप लीग 2 सीरीज की तैयारियों के तहत बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में प्रशिक्षण लेगी। नेपाल की टीम त्रिकोणीय सीरीज खेलने के लिए कनाडा जाने से पहले दो सप्ताह एनसीए में अभ्यास करेगी। इस सीरीज में कनाडा और नेपाल के साथ ओमान की टीम भी भाग लेगी। नेपाल इस समय लीग 2 तालिका में छठे स्थान पर हैं। नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल, दीपेंद्र सिंह ऐरी और संदीप लामिछाने हाल में कनाडा में ग्लोबल टी-20 लीग में खेल रहे थे।

नेपाल का लक्ष्य दिसंबर 2026 तक लीग 2 तालिका के शीर्ष चार में जगह बनाना होगा, जिससे टीम क्रिकेट विश्व कप (सीडब्ल्यूसी) के क्वालीफायर में जगह बना सके। शीर्ष चार में जगह बनाने में विफल रहने पर टीम को सीडब्ल्यूसी क्वालीफायर प्लेऑफ खेलना पड़ेगा, जहां से शीर्ष चार टीमें सीडब्ल्यूसी क्वालीफायर में जगह बनाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें