Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNeetu David Joins ICC Hall of Fame with AB de Villiers and Alastair Cook

खेल : नीतू डेविड आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाली दूसरी भारतीय महिला

नीतू डेविड, पूर्व भारतीय स्पिनर, आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाली दूसरी भारतीय महिला बनीं। उन्होंने 10 टेस्ट और 97 वनडे में 141 विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स और इंग्लैंड के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 16 Oct 2024 05:36 PM
share Share
Follow Us on

सम्मान : दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और इंग्लैंड के दिग्गज एलिस्टेयर कुक भी इस सम्मान के लिए चुने गए नीतू डेविड आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाली दूसरी भारतीय महिला

खिलाड़ियों का प्रदर्शन

नीतू : 10 टेस्ट 41 और 97 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 141 विकेट लिए

एलिस्टेयर कुक : 161 टेस्ट में 12,472 रन, 92 वनडे में 3204 रन और 04 टी-20 में 61 रन

एबी डिविलियर्स : 114 टेस्ट में 8765 रन, 228 वनडे में 9577 रन और 78 टी-20 में 1672 रन

यह मेरे लिए इस मुकाम तक पहुंचने की एक बहुत ही विशेष यात्रा है। अब तक के सबसे महान खिलाड़ियों के साथ हॉल ऑफ फेमर माना जाना शानदार है और मैं इस विशिष्ट क्लब का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं।

-नीतू डेविड, पूर्व भारतीय स्पिनर

दुबई, एजेंसी। टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (53 रन, आठ विकेट) करने वाली पूर्व भारतीय स्पिनर नीतू डेविड बुधवार को आईसीसी हॉफ ऑफ फेम में शामिल होने वाली देश की दूसरी महिला क्रिकेटर बन गईं। भारतीय महिला टीम की चयन समिति की अध्यक्ष नीतू को पूर्व कप्तान डाइना इडुल्जी को शामिल किए जाने के एक साल बाद ये सम्मान मिला है।

उनके अलावा दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक को भी हॉल ऑफ फेम में जगह मिली है। इन खिलाड़ियों को शामिल किए जाने का जश्न इस सप्ताह दुबई में विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला के जरिए मनाया जाएगा जो महिला टी-20 विश्व कप के समापन के दौरान होगी।

दूसरी सबसे सफल गेंदबाज : बाएं हाथ की स्पिनर डेविड ने कुल 107 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 47 साल की नीतू 141 विकेट के साथ भारत की दूसरी सबसे सफल गेंदबाज हैं। वह 50 ओवर के प्रारूप में 100 विकेट के आंकड़े को छूने वाली देश की पहली महिला गेंदबाज भी रहीं।

विश्व कप 2005 की सबसे सफल गेंदबाज नीतू ने भारत को पहली बार फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।

नहीं टूटा रिकॉर्ड : नीतू ने 1995 में 17 साल की उम्र में नेल्सन में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। उन्होंने 1995 में ही जमशेदपुर में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की दो रन की करीबी हार के दौरान 53 रन देकर आठ विकेट चटकाए जो आज भी महिला टेस्ट में एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है जो रिकॉर्ड अब तक कायम है। नीतू ने 2006 में संन्यास लिया लेकिन दो साल बाद एकदिवसीय प्रारूप में एशिया कप और भारत के इंग्लैंड दौरे पर वापसी की।

कमाल के कुक : दूसरी तरफ कुक ने 250 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने 2018 में इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक टेस्ट रन और शतक बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में संन्यास लिया।

मिस्टर 360 के नाम से मशहूर : डिविलियर्स ने 14 साल के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में तीनों प्रारूपों में 20 हजार से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाए।

मैदान के चारों तरफ शॉट खेलने की क्षमता के लिए डिविलियर्स को ‘मिस्टर 360 भी कहा जाता है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की ओर से एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक, शतक और 150 रन का रिकॉर्ड बनाया और उन्हें खेल के इतिहास के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें