Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीNeetu David Changes Face of Women s Cricket BCCI s Impact on Women s Game

खेल : बीसीसीआई ने महिला क्रिकेट का चेहरा बदल दिया : नीतू डेविड

बीसीसीआई ने महिला क्रिकेट का चेहरा बदल दिया : नीतू डेविड नई दिल्ली, एजेंसी।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 17 Oct 2024 04:50 PM
share Share

बीसीसीआई ने महिला क्रिकेट का चेहरा बदल दिया : नीतू डेविड नई दिल्ली, एजेंसी। पूर्व स्पिनर नीतू डेविड जब डायना एडुल्जी के बाद आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाली दूसरी भारतीय महिला बनीं तो क्रिकेट का सफर उनकी आंखों के सामने ‘फ्लैशबैक की तरह घूम गया। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई ने देश में महिला क्रिकेट का चेहरा बदल दिया है।

सुविधाएं नहीं थीं : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मुख्य चयनकर्ताडेविड ने गुरुवार को कहा, अब महिला क्रिकेट का ग्राफ ऊपर की ओर जाता देख मुझे बहुत खुशी होती है कि मौजूदा क्रिकेटरों को उनका दर्जा मिल रहा है जिसकी वे हकदार हैं।

उन्होंने कहा, मैं हैरान होने के साथ रोमांचित भी थी। मुझे नहीं पता था कि हॉफ ऑफ फेम में शामिल होने वाली मैं दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर हूं। लोगों के संदेश मिलने के बाद ही मुझे पता चला। मुझे करियर का वह दौर याद आ गया जब हमारे पास सुविधाएं नहीं होती थीं लेकिन हम साथी खिलाड़ियों और परिवार के सहयोग से खेलते रहते थे।

भारत के लिए सौ वनडे विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज ने कहा, जब मैंने खेलना शुरू किया तो सुविधाएं नहीं थीं पर मुझे जिला और प्रदेश स्तर पर अपने साथी खिलाड़ियों से काफी सहयोग मिला। जब मैने रेलवे के लिए खेलना शुरू किया तो डायना दीदी ने मेरी काफी मदद की। मेरा परिवार हमेशा मेरे साथ खड़ा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें