Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीNeeraj Chopra Qualifies for Diamond League Finals After Stellar Season

खेल : नीरज डायमंड लीग फाइनल्स के लिए क्वालीफाई

भारत के भाला फेंक स्टार नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग फाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है। उन्होंने 14 सीरीज के बाद चौथा स्थान हासिल किया। फाइनल्स 13-14 सितंबर को ब्रुसेल्स में होंगे। चोपड़ा ने पिछले साल...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 6 Sep 2024 10:27 AM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। भारत के दो बार के ओलंपिक पदक विजेता भाला फेंक स्टार नीरज चोपड़ा ने प्रतिष्ठित डायमंड लीग फाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर लिया। वह 14 सीरीज के बाद समग्र तालिका में चौथे स्थान पर रहे। फाइनल्स 13 और 14 सितंबर को ब्रुसेल्स में होगा। इसके साथ ही एथलेटिक्स में इस सत्र का समापन भी होगा। नीरज 2022 और 2023 में डायमंड लीग के लुसाने चरण में जीत दर्ज की थी। वह पिछले साल अमेरिका के यूजीन में खेले गए डायमंड लीग फाइनल्स में दूसरे स्थान पर रहे थे। चोपड़ा डायमंड लीग के दोहा और लुसाने चरण में दूसरे स्थान पर रहे थे। उन्होंने कुल 14 अंक अर्जित किए। उन्होंने गुरुवार को ज्यूरिख में आखिरी सीरीज में भाग नहीं लिया था। यह 26 वर्षीय खिलाड़ी चेक गणराज्य के तीसरे नंबर पर रहने वाले जैकब वाडलेच से दो अंक पीछे रहे। ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स और जर्मन स्टार जूलियन वेबर क्रमशः 29 और 21 अंकों के साथ शीर्ष दो स्थानों पर रहे। ज्यूरिख प्रतियोगिता में पीटर्स ने वेबर को पीछे छोड़ दिया था।

टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण और पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले चोपड़ा इस सत्र में फिटनेस से जूझ रहे थे। हरियाणा के खिलाड़ी ने कहा है कि ओलंपिक खेलों से पहले से ही उनकी कमर की चोट उन्हें परेशान कर रही है जो 90 मीटर का आंकड़ा छूने की उनकी राह में बाधा बन रही है। चोपड़ा डायमंड लीग के लुसाने चरण में पीटर्स के बाद दूसरे स्थान पर रहे थे। पीटर्स ने तब 90.61 मीटर थ्रो किया था। पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें