Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNeeraj Chopra Promises Full Fitness for Upcoming Season Aiming for World Championship Podium

खेल : अगला बड़ा लक्ष्य 2025 विश्व चैंपियनशिप : नीरज

भारतीय भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने आगामी सत्र के लिए पूरी तरह से फिट होने का वादा किया। उन्होंने कहा कि अगला बड़ा लक्ष्य 2024 टोक्यो विश्व चैंपियनशिप में पोडियम पर जगह हासिल करना है। चोटों से जूझने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 27 Sep 2024 04:18 PM
share Share
Follow Us on

एंकर शोल्डर : दो बार के ओलंपिक पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी ने कहा, आगामी सत्र के लिए पूरी तरह से फिट हो जाऊंगा

सोनीपत, एजेंसी। भारतीय स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने आगामी सत्र के लिए शत प्रतिशत फिट होने का वादा करते हुए शुक्रवार को कहा कि अगला वड़ा लक्ष्य अगले साल टोक्यो में विश्व चैंपियनशिप में पोडियम पर जगह हासिल करना है। ओलंपिक के दो बार के पदक विजेता नीरज ब्रुसेल्स में डायमंड लीग के फाइनल्स में दूसरे स्थान रहे थे। वह अपने मौजूदा सत्र को समाप्त कर स्वदेश वापस लौट आए हैं। नीरज ने टोक्यो में स्वर्ण और पेरिस में रजत पदक जीता था। वह लगातार दो ओलंपिक में पदक जीतने वाले देश के पहले  ट्रैक एवं फील्ड एथलीट हैं।

उन्होंने हरियाणा खेल विश्वविद्यालय के मिशन ओलंपिक पर आयोजित एक सम्मेलन के मौके पर कहा, मेरा सत्र  अब खत्म हो गया है। अगले साल का सबसे बड़ा लक्ष्य विश्व चैंपियनशिप है। हम इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर देंगे। ओलंपिक हमेशा हमारे दिमाग में रहता है, लेकिन उसके लिए हमारे पास चार साल हैं। विश्व चैंपियनशिप अगले साल 13 से 21 सितंबर तक आयोजित होने वाली है। नीरज पूरे साल मांसपेशियों की चोट से जूझते रहे और इससे ओलंपिक और डायमंड फाइनल दोनों में उनका प्रदर्शन प्रभावित हुआ। डायमंड लीग फाइनल्स में उन्होंने टूटे हुए बाएं हाथ के साथ भी प्रतिस्पर्धा की थी।

चोट ठीक है : उन्होंने सत्र के अंत में डॉक्टरों से सलाह लेने की बात कही थी ताकि यह तय किया जा सके कि चोट से उबरने के लिए सर्जरी की जरूरत होगी या नहीं। फिटनेस के बारे में पूछने पर चोट की चिंताओं को नजरअंदाज करते हुए उन्होंने कहा कि अपनी तकनीक में सुधार करने पर ध्यान दे रहे हैं। मेरे लिए यह साल चोटों से भरा रहा है लेकिन अब चोट अब ठीक है। मैं नए सत्र के लिए पूरी तरह से फिट हो जाऊंगा। तकनीकी मुद्दे भी हैं लेकिन हम उन पर काम करेंगे। मैं अपनी तकनीक में सुधार करने पर ध्यान दूंगा। मैं भारत में भी अभ्यास करना पसंद करता हूं लेकिन जब प्रतियोगिताएं शुरू होती हैं तब मेरे लिए विदेश में अभ्यास करना सही रहता है।

और बेहतर प्रदर्शन करेंगे : भारतीय खिलाड़ियों के ओलंपिक में छह पदक जीते लेकिन इसमें कोई स्वर्ण पदक नहीं था। इसके बारे में पूछे जाने पर नीरज ने कहा, हमारे कई खिलाड़ी चौथे स्थान पर थे। (लेकिन) इस बार, हमने पैरालंपिक में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और कई पदक जीते। आने वाले समय में हमें ओलंपिक और पैरालंपिक दोनों में मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद है।

------------------

नंबर गेम

-89.49 मीटर इस सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा नीरज का जो अगस्त में लुसाने डायमंड लीग में किया

-2 खिताब इस सत्र (एक घर और एक बाहर) में उन्होंने जीते। पेरिस ओलंपिक में दूसरे स्थान पर रहे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें