Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNeeraj Chopra Crowned World s Best Javelin Thrower by Track and Field News for 2024

खेल : नीरज 2024 के सर्वश्रेष्ठ भाला फेंक खिलाड़ी

अमेरिकी पत्रिका ने स्टार भारतीय एथलीट को रैंकिंग में भी शीर्ष पर रखा नई

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 10 Jan 2025 05:53 PM
share Share
Follow Us on
खेल : नीरज 2024 के सर्वश्रेष्ठ भाला फेंक खिलाड़ी

अमेरिकी पत्रिका ने स्टार भारतीय एथलीट को रैंकिंग में भी शीर्ष पर रखा नई दिल्ली, एजेंसी। पेरिस ओलंपिक के रजत पदक विजेता भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को अमेरिकी पत्रिका 'ट्रैक एंड फील्ड न्यूज' ने 2024 में भाला फेंक में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ एथलीट करार दिया है। विश्व स्तर पर प्रसिद्ध यह पत्रिका 1948 से प्रकाशित हो रही है और खुद को खेलों की बाइबल मानती है। वह हर साल विश्व और अमेरिकी रैंकिंग प्रकाशित करती है। चोपड़ा 2023 की भाला फेंक रैंकिंग में भी शीर्ष पर थे।

27 वर्षीय चोपड़ा ने कैलिफोर्निया स्थित पत्रिका की पिछले साल की रैंकिंग में भी शीर्ष स्थान हासिल कर ग्रेनेडा के दो बार के विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स को पीछे छोड़ा। ओलंपिक के चैंपियन पाकिस्तान के अरशद नदीम सूची में पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने ओलंपिक के अलावा सिर्फ एक अन्य टूर्नामेंट पेरिस डायमंड लीग में हिस्सा लिया था और चौथे स्थान पर रहे थे। पेरिस उन्होंने 92.97 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण और नीरीज ने 89.45 मीटर के साथ रजत जीता था।

नीरज ने वर्ष पिछले साल कोई डायमंड लीग प्रतियोगिता नहीं जीती। वह दोहा, लॉजेन और ब्रुसेल्स में दूसरे स्थान पर रहे। उनकी एकमात्र बड़ी जीत फिनलैंड के तुर्कू में पावो नूरमी खेलों में थी। पत्रिका ने लिखा, वर्तमान में रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज नीरज और 2022 के विजेता पीटर्स के बीच शीर्ष स्थान के लिए स्थिति स्पष्ट नहीं थी। नीरज ने कोई डायमंड लीग नहीं जीती थी लेकिन पेरिस में बेहतर प्रदर्शन करने के कारण वह पीटर्स से 3-2 से आगे रहे। पीटर्स पेरिस में तीसरे स्थान पर रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें