खेल : नीरज 93 मीटर तक फेंक सकते हैं : झाझरिया
नीरज 93 मीटर तक फेंक सकते हैं : झाझरिया नई दिल्ली। दिग्गज पैरा एथलीट
नीरज 93 मीटर तक फेंक सकते हैं : झाझरिया नई दिल्ली। दिग्गज पैरा एथलीट देवेंद्र झाझरिया को लगता है कि स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा के लिए 90 मीटर दूर भाला फेंकना बस समय की बात है। उन्होंने भविष्यवाणी की कि वह एक-दो साल में 93 मीटर दूर भाला फेंक सकते हैं। चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में 89.45 मीटर भाला फेंककर रजत जीता था। उन्होंने गुरुवार को लुसाने डायमंड लीग में 89.49 मीटर के थ्रो के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। पैरा भाला फेंक के दिग्गज 43 वर्षीय झाझड़िया ने कहा, 89 मीटर से अधिक इस वक्त नीरज के लिए बैरियर बन गया है। मैंने 20 साल के खेल करियर में देखा है कि जब कोई बैरियर टूटता है तो वह महज एक मीटर या उससे कम से नहीं बल्कि तीन से चार मीटर से टूटता है। जब नीरज ऐसा करेंगे तो वह सिर्फ 90 मीटर से नहीं बल्कि तीन से चार मीटर दूर तक भाला फेंकेगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।