Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीNeeraj Chopra Bids Emotional Farewell to Coach Klaus Bartonietz After Five Years

खेल : नीरज ने कोच क्लॉस को भावभीनी विदाई दी

-पारिवारिक प्रतिबद्धताओं का हवाला देकर बार्टोनिट्ज ने चोपड़ा के साथ करार खत्म किया नई

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 6 Nov 2024 10:51 PM
share Share

-पारिवारिक प्रतिबद्धताओं का हवाला देकर बार्टोनिट्ज ने चोपड़ा के साथ करार खत्म किया नई दिल्ली, एजेंसी। नीरज चोपड़ा ने बुधवार को अपने जर्मनी के कोच क्लॉस बार्टोनिट्ज को भावभीनी विदाई दी। क्लॉस ने पारिवारिक प्रतिबद्धताओं का हवाला देते हुए स्टार भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी के साथ अपनी पांच साल की साझेदारी समाप्त कर दी। चोपड़ा ने इस 75 वर्षीय कोच के मार्गदर्शन में टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक स्वर्ण और इस साल पेरिस खेलों में रजत पदक सहित कई अन्य पदक जीते। कोच ने अपने पद पर बने रहने में असमर्थता व्यक्त की थी।

चोपड़ा ने 'एक्स' पर लिखा, मैं यह जाने बिना लिख ​​रहा हूं कि कहां से शुरू करूं। कोच, आप मेरे लिए सिर्फ एक गुरु से बढ़कर हैं। आपने जो कुछ भी सिखाया है उसने मुझे एक एथलीट और व्यक्ति के रूप में विकसित होने में मदद की है। आपने यह सुनिश्चित करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है कि मैं हर प्रतियोगिता के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार रहूं। आप चोट के दौरान भी मेरे साथ खड़े रहे। आप उतार-चढ़ाव के दौरान भी मेरे साथ रहे और आप इससे भी ज्यादा मुश्किलों के दौरान मेरे साथ रहे। आप स्टैंड में सबसे शांत लोगों में से एक थे लेकिन जब मैं थ्रो (भाला फेंकता था) करता था तो आपके शब्द मेरे कानों में सबसे ज्यादा गूंजते थे। मुझे आपके मजाक और हंसी की कमी खलेगी, लेकिन सबसे ज्यादा मैं एक टीम के रूप में हमें याद करूंगा। मेरी यात्रा का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद। मुझे अपनी यात्रा का हिस्सा बनने देने के लिए धन्यवाद।

भारतीय एथलेटिक्स के मुख्य कोच राधाकृष्णन नायर ने कहा कि पेरिस ओलंपिक के बाद जर्मनी के कोच बार्टोनिट्ज का अनुबंध समाप्त हो गया था। साल के अंत से पहले नए कोच की नियुक्ति की संभावना है। उन्होंने कहा, हां, क्लॉस अब नीरज के कोच नहीं रहेंगे। एएफआई और नीरज मिलकर उनके लिए कोच की तलाश करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें