Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNeeraj Chopra Advocates for Mondotrack Installation at NIS Patiala

खेल : एनआईएस पटियाला में ‘मोंडोट्रैक लगे : नीरज

एनआईएस पटियाला में ‘मोंडोट्रैक लगे : नीरज नई दिल्ली। खेल मंत्री मनसुख मंडाविया के

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 23 Oct 2024 06:48 PM
share Share
Follow Us on

एनआईएस पटियाला में ‘मोंडोट्रैक लगे : नीरज नई दिल्ली। खेल मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ राष्ट्रीय खेल विधेयक पर चर्चा के दौरान भारत के शीर्ष भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने बुधवार को सरकार से पटियाला स्थित राष्ट्रीय खेल संस्थान में ‘मोंडोट्रैक जल्दी लगाने की मांग की। यह एक नई सतह है जिसका उपयोग ट्रैक स्पर्धाओं के लिए किया जा रहा है। माना जाता है कि यह प्रदर्शन का स्तर बढ़ाने के साथ चोट की संभावनाएं कम करता है। पेरिस ओलंपिक और ब्रसेल्स डायमंड लीग में ट्रैक स्पर्धाएं इसी पर हुई थीं। एक सूत्र ने कहा कि नीरज ने इस चर्चा में ऑनलाइन भाग लिया और कहा कि वह 2018-19 से पटियाला में ‘मोंडोट्रैक की मांग कर रहे हैं। नीरज ने कहा कि स्टेडियमों का इस्तेमाल सिर्फ राष्ट्रीय शिविर और विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंटों के लिए ही नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर देश को नई प्रतिभा चाहिए तो जमीनी स्तर पर अधिक सुविधाएं तैयार करने के साथ-साथ इन स्टेडियमों का अधिक उपयोग किया जाना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें