Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNDMC Launches E-Waste Collection Campaign in Delhi Homes

घरों से ई-कचरा उठाने को एनडीएमसी ने की पहल

नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने घरों से ई-कचरा उठाने के लिए एक अभियान शुरू किया है। इसके तहत नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया गया है, जो ई-कचरा एकत्र करने वालों के साथ मिलकर काम करेंगे। यह पहल ई-कचरे के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 22 Sep 2024 04:52 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने अपने क्षेत्र के घरों से ई-कचरा उठाने के लिए अभियान की शुरुआत की है। परिषद ने अलग-अलग क्षेत्रों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। अधिकारी ई-कचरा एकत्रित करने वालों के साथ मिलकर काम करेंगे। एनडीएमसी की ओर से अपने क्षेत्र में घरों से ई-कचरा उठाने की पहल की गई है। दरअसल, घरों से आमतौर पर ऐसे बहुत सारी चीजें निकलती हैं, जिन्हें ई-कचरा की श्रेणी में रखा जाता है। इनमें खराब पड़े मोबाइल एसेसरीज, टीवी, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, ड्रायर, एयर कंडीशनर, माइक्रोवेव, वैक्यूम क्लीनर, इलेक्ट्रिक स्टोव, कंप्यूटर, लैपटॉप, स्मार्टफोन, ट्यूबलाइट, बल्ब, सीएफएल, बच्चों के इलेक्ट्रॉनिक खिलौने आदि के टूटे-फूटे हिस्से आमतौर पर हर घर से कचरे के तौर पर निकलते हैं। इस कचरे को रीसाइकिल किया जा सकता है, लेकिन जागरूकता के अभाव में लोग आमतौर पर इसे सामान्य कचरे के साथ मिलाकर रखते हैं। इससे ई-कचरे में मौजूद चीजों का फिर से उपयोग नहीं हो पाता। ई-कचरे की उपयोगिता को देखते हुए एनडीएमसी ने अपने क्षेत्र में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें