एनडीएमसी के शिविर में 67 शिकायतों का निस्तारण
नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने शनिवार को शिकायत निवारण शिविर आयोजित किया। शिविर में 67 शिकायतों का तुरंत समाधान किया गया। यह शिविर हर महीने निवासियों और सेवाओं का उपयोग करने वालों की...
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने शनिवार को एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में शिकायत निवारण सुविधा शिविर का आयोजन किया। इस दौरान परिषद के अलग-अलग विभागों की ओर से सहायता डेस्क लगाई गई। शिविर में 67 शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया गया। एनडीएमसी की ओर से अपने क्षेत्र के निवासियों, सेवाओं का उपयोग करने वाले, आरडब्ल्यूए, मार्केट एसोसिएशन और कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए हर महीने सुविधा शिविर का आयोजन किया जाता है। शनिवार को लगाए गए शिविर में कार्मिक, सिविल इंजीनियरिंग, बागवानी, सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रवर्तन, वाणिज्यिक, कर और संपदा वभागों से संबंधित 67 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनका मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिविर में पालिका परिषद के 30 विभागों के सौ से अधिक कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।