बाराखंबा रोड पर कृत्रिम क्यारियों की फुलवाड़ी तैयार
नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने बाराखंबा रोड पर कृत्रिम क्यारियों की फुलवाड़ी बनाई है। इसमें ऐसे पौधे लगाए गए हैं जो मई के अंत तक खिलते रहेंगे। एनडीएमसी उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल के अनुसार, यह फुलवाड़ी...
नई दिल्ली। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने लगातार तीसरी बार बाराखंबा रोड पर कृत्रिम क्यारियों की फुलवाड़ी तैयार की है। इसमें इस तरह के पौधे लगाए गए हैं जो कि मई के अंत तक खिलते रहेंगे और इधर से गुजरने वाले लोगों को अलग और सुंदर अहसास कराएंगे। एनडीएमसी उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि क्षेत्र में हरियाली को बढ़ाने के लिए नवीनतम तकनीकों के उपयोग के क्रम में इस फुलवाड़ी का विकास किया जा रहा है। बाराखंबा रोड पर लगभग आधे किलोमीटर क्षेत्र में सड़क के बीच में स्थित जगह पर 50 कृत्रिम क्यारियों को तैयार किया गया है। इसमें छह से आठ इंच की गहराई में मिट्टी की परत तैयार की गई है। इन क्यारियों का निर्माण इस तरह की सामग्री से किया जाता है कि वे पौधों के विकास में सहायक होते हैं और इसमें मिट्टी और पानी बाहर नहीं आ पाता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।