Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNDMC Announces 5 Rebate on Property Tax for Payments Made by September

सितंबर तक संपत्तिकर पर पांच फीसदी की छूट देगा एनडीएमसी

नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने सितंबर तक संपत्तिकर जमा करने वालों को पांच फीसदी तक की छूट देने की घोषणा की है।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 30 Aug 2024 04:27 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने सितंबर तक संपत्तिकर जमा करने वालों को पांच फीसदी तक की छूट देने की घोषणा की है। यह छूट सरकारी संपत्तियों के सेवा शुल्क पर भी उपलब्ध रहेगी। एनडीएमसी ने शुक्रवार को बताया कि उसकी वेबसाइट www.ndmc.gov.in पर संपत्तिकर की मूल्यांकन सूची उपलब्ध है। संबंधित करदाता स्वामित्व वाली संपत्ति का विवरण देखने के लिए आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके इस पर लॉगिन कर सकते हैं। सभी करदाताओं सरकारी संस्थान, अर्ध-सरकारी संस्थान, निजी करदाता आदि 30 सितंबर तक कर जमा करके पांच फीसदी तक छूट प्राप्त कर सकते हैं। परिषद के कर संग्रह काउंटरों के अलावा ऑनलाइन माध्यमों से भी भुगतान किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें