स्नातक एमएलसी चुनाव में एनडीए की जीत
एनडीए उम्मीदवार ए राजेंद्र प्रसाद और पी राजशेखरम ने आंध्र प्रदेश में स्नातक एमएलसी चुनाव में जीत हासिल की। प्रसाद ने कृष्णा-गुंटूर जिले से और राजशेखरम ने पूर्वी-पश्चिमी गोदावरी जिले से जीत दर्ज की।...

अमरावती, एजेंसी। एनडीए उम्मीदवार ए राजेंद्र प्रसाद और पी राजशेखरम ने आंध्र प्रदेश में स्नातक एमएलसी चुनाव में जीत हासिल की। साथ ही एक स्वतंत्र उम्मीदवार ने शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र एमएलसी चुनाव में जीत हासिल की। प्रसाद ने आंध्र प्रदेश में अविभाजित कृष्णा-गुंटूर जिले से स्नातक एमएलसी सीट पर जीत हासिल की। मंगलवार को गुंटूर जिला कलेक्टर एस नागलक्ष्मी ने कहा, ए राजेंद्र प्रसाद (तेलुगु देशम) को आंध्र प्रदेश विधान परिषद के लिए विधिवत रूप से चुना गया है। इसी तरह पी राजशेखरम ने अविभाजित पूर्वी और पश्चिमी गोदावरी जिले से स्नातक एमएलसी चुनाव जीता है। स्वतंत्र उम्मीदवार जी श्रीनिवासुलु नायडू ने श्रीकाकुलम, विजयनगरम और विशाखापत्तनम के अविभाजित जिले से शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की सीट हासिल की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।