Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNCP MP Suresh Mhatre Urges Amit Shah for Strict Action Against Drug Traffickers in Thane

एनसीपी ने मादक पदार्थ तस्करों पर कार्रवाई का आग्रह किया

ठाणे के सांसद सुरेश म्हात्रे ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और भिवंडी क्षेत्र में मादक पदार्थों के बढ़ते अवैध धंधे और अपराधों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने अपराधियों और मादक...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 15 Feb 2025 02:03 PM
share Share
Follow Us on
एनसीपी ने मादक पदार्थ तस्करों पर कार्रवाई का आग्रह किया

ठाणे, एजेंसी। एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के सांसद सुरेश म्हात्रे ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों और मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

भिवंडी के सांसद के कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, उन्होंने (सांसद ने) क्षेत्र में मादक पदार्थों के बढ़ते अवैध धंधे और अन्य अपराधों में बढ़ोतरी पर चर्चा के लिए गुरुवार को नई दिल्ली में शाह से मुलाकात की। म्हात्रे ने अपनी मांगों का विवरण देते हुए एक पत्र भी सौंपा। उन्होंने केंद्र सरकार से मादक पदार्थ तस्करों और स्थानीय अपराधियों के बीच गठजोड़ को तोड़ने के लिए ठोस कदम उठाने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ अपराधी गिरफ्तारी के दौरान जमानत मिलने के बाद भी गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त रहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें