जैविक उत्पाद खरीदने के लिए उत्तराखंड सरकार के साथ समझौता
नेशनल कोऑपरेटिव ऑर्गेनिक्स (एनसीओएल) ने उत्तराखंड सरकार के साथ जैविक अनाज की खरीद के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने किसानों से 100 प्रतिशत जैविक खेती करने का...
नई दिल्ली, एजेंसी। नेशनल कोऑपरेटिव ऑर्गेनिक्स (एनसीओएल) ने शुक्रवार को जैविक अनाज की खरीद के लिए उत्तराखंड सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इसका मकसद किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य उपलब्ध कराना है।
केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में एनसीओएल और उत्तराखंड जैविक उत्पाद परिषद के अधिकारियों के बीच समझौता हुआ। उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी, केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्ण पाल, सहकारिता सचिव आशीष कुमार भूटानी और एनसीओएल के चेयरमैन मीनेश शाह भी मौजूद थे। कार्यक्रम में अमित शाह ने उत्तराखंड के किसानों से 100 प्रतिशत जैविक खेती करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, अगर उत्तराखंड 100 प्रतिशत जैविक हो जाता है, तो परीक्षण केंद्रों की आवश्यकता नहीं होगी। मेरा मानना है कि रासायनिक उर्वरक की दुकानें भी बंद हो जाएंगी। मंत्री ने किसानों की आय बढ़ाने और सार्वजनिक स्वास्थ्य में सुधार के लिए जैविक खेती की क्षमता पर बल दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।