Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीNCC Celebrates 76 Years Aiming for 2 Million Cadets

आगामी वर्षों में 20 लाख तक हो जाएंगे एनसीसी कैडेट: रक्षा मंत्रालय

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) ने अपने 76 वर्ष पूरे कर लिए हैं। एनसीसी की स्थापना 1948 में हुई थी और यह दुनिया का सबसे बड़ा वर्दीधारी युवा संगठन है। मंत्रालय ने उम्मीद जताई कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 23 Nov 2024 08:43 PM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) ने अपने अस्तित्व के 76 वर्ष पूरे कर लिए हैं और कैडेट की संख्या बढ़ाने में सराहनीय प्रयास किए हैं। मंत्रालय ने कहा कि आगामी कुछ वर्षों में एनसीसी के कैडेटों की संख्या 20 लाख तक पहुंच जाएगी। दुनिया के सबसे बड़े वर्दीधारी युवा संगठन एनसीसी की स्थापना 1948 में हुई थी। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कोर रविवार को अपना 76वां स्थापना दिवस मनाएगा। रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह के हवाले से बयान में कहा गया कि एनसीसी ने कैडेटों की संख्या तीन लाख तक बढ़ाने में सराहनीय प्रयास किए हैं और आने वाले वर्षों में इसकी संख्या 20 लाख तक पहुंच जाएगी। उन्होंने यहां राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पूरे एनसीसी समुदाय की ओर से शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की और श्रद्धांजलि दी।

रक्षा सचिव ने कहा कि एनसीसी युवा शक्ति- विकसित भारत के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए वर्तमान युवाओं को कल के जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में अपने अथक प्रयास जारी रखे हुए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें