Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीNavjot Singh Sidhu Avoids Direct Response on Return to Punjab Politics

पंजाब में सक्रिय राजनीति में लौटने पर बोले सिद्धू, हाईकमान तय करेगा

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब में सक्रिय राजनीति में लौटने के सवाल पर सीधा जवाब देने से बचते हुए कहा कि इसका जवाब उनका हाईकमान दे सकता है। सिद्धू ने पिछले कई महीनों में पार्टी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 21 Nov 2024 10:58 PM
share Share

चंडीगढ़, एजेंसी। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरुवार को पंजाब में सक्रिय राजनीति में लौटने के सवाल पर सीधा जवाब देने से बचते हुए कहा कि उनकी पार्टी के हाईकमान इस पर जवाब दे सकते हैं। पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सिद्धू पिछले कई महीनों से पार्टी के कार्यक्रमों और गतिविधियों में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव या चार विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनावों में भी प्रचार नहीं किया। इससे पहले सिद्धू बढ़ते कर्ज समेत कई मुद्दों को लेकर आप सरकार पर हमला करते रहे हैं। मार्च में उन्होंने पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की थी और राज्य की कथित बिगड़ती वित्तीय स्थिति पर वित्तीय विशेषज्ञों के एक समूह द्वारा स्वतंत्र ऑडिट मूल्यांकन का आग्रह किया था।

सक्रिय राजनीति में कब वापसी करेंगे, इस सवाल का जवाब देते हुए सिद्धू ने गुरुवार को कहा, इसका जवाब मेरा हाईकमान दे सकता है, मैं नहीं दे सकता। उन्होंने कहा, मैंने क्रिकेट खेला, कमेंट्री की, प्रेरक बातें कीं, चुनाव लड़ा, शो किए, लाफ्टर चैलेंज (रियल्टी शो) किया... इसके लिए मैं किसी पर निर्भर नहीं था, कोई निर्भरता (निर्णय लेने के लिए) नहीं थी। लेकिन यहां पार्टियों के पास हाईकमान है। हाईकमान क्या फैसला लेता है, यह उनकी पार्टियों पर निर्भर करता है।

कांग्रेस नेता ने कहा, अगर वे चाहते हैं तो मैं हमेशा अपनी बात पर कायम रहता हूं। और अगर कोई अपनी बात पर कायम नहीं रहता है, तो आप उस पर भरोसा नहीं कर सकते।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें