Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNavjot Singh Sidhu Announces YouTube Channel Talks About Politics and Commentary

क्रिकेटर सिद्धू ने शुरू किया यू-ट्यूब चैनल

सक्रिय राजनीति के मुद्दे पर बोले समय बताएगा अमृतसर, एजेंसी क्रिकेट की दुनिया से

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 April 2025 04:49 PM
share Share
Follow Us on
क्रिकेटर सिद्धू ने शुरू किया यू-ट्यूब चैनल

सक्रिय राजनीति के मुद्दे पर बोले समय बताएगा अमृतसर, एजेंसी

क्रिकेट की दुनिया से राजनीति में आए नवजोत सिंह सिद्धू अब अपने यू-ट्यूब चैनल के जरिए लोगों से जुड़ेंगे। उन्होंने बुधवार को अपने चैनल की घोषणा की। इस दौरान सक्रिय राजनीति में वापसी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि समय बताएगा।

पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सिद्धू ने अपने चैनल ‘नवजोत सिद्धू ऑफिशियल की घोषणा करते हुए कहा कि इसके जरिए वह अपने जीवन के अनुभवों को साझा करेंगे और क्रिकेट और कमेंटरी पर बात होगी। साथ ही प्रेरणादायक व लाइफ स्टाइल से संबंधित बातचीत भी इसका हिस्सा होंगे। उन्होंने कहा कि वह अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं जिसमें उनके जीवन से जुड़ी हर बात होगी लेकिन राजनीति नहीं होगी।

सिद्धू ने कहा कि कई ऐसे नेता हैं जिनके लिए राजनीति किसी व्यवसाय की तरह है लेकिन उन्होंने दूसरों की भलाई के उद्देश्य से राजनीति की। वर्ष 2024 के इंडियन प्रीमियर लीग से कमेंटरी में वापसी करने वाले सिद्धू का कहना है कि राजनीति उन्हें संतोष देती है लेकिन सबसे ज्यादा खुशी उन्हें कमेंटरी से मिलती है।

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह कांग्रेस में बने रहेंगे तो सिद्धू ने कहा कि क्या उन्हें कोई प्रमाण देने की जरूरत है। उनकी सक्रिय राजनीति में वापसी के मुद्दे पर सिद्धू ने कहा कि इसके बारे में समय बताएगा।

पहलगाम हमले के सवाल पर उन्होंने कहा कि देश ने एक सरकार चुनी है। आंतरिक व बाहरी सुरक्षा की जिम्मेदारी उस सरकार की है। लोगों का उस पर भरोसा है और उनका भी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें