Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNational Herald Money Laundering Case Sonia and Rahul Gandhi s Hearing Postponed to May 21

नेशनल हेराल्ड मामले में 21 मई तक टली सुनवाई

नई दिल्ली, राउज एवेन्यू अदालत ने नेशनल हेराल्ड धनशोधन मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ सुनवाई को 21 मई तक टाल दिया। सह-आरोपी सैम पित्रोदा को नोटिस भेजा गया है। अदालत ने ईडी की दलीलें...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 8 May 2025 08:12 PM
share Share
Follow Us on
नेशनल हेराल्ड मामले में 21 मई तक टली सुनवाई

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। नेशनल हेराल्ड से जुड़े धनशोधन मामले में राउज एवेन्यू अदालत ने गुरुवार को कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ सुनवाई को 21 मई तक के लिए टाल दी। मामले की सुनवाई 22 मई को भी जारी रहेगी। विशेष जज विशाल गोगने की अदालत ने ईडी की दलीलें सुनने के बाद कहा कि चूंकि सह-आरोपी सैम पित्रोदा को गुरुवार को ही ईमेल के जरिए नोटिस भेजा गया है, इसलिए अगली तारीख पर आरोपपत्र पर संज्ञान लेना उचित होगा। जब मामले के शिकायतकर्ता और पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ईडी के आरोपपत्र की कापी मांगी, तो अदालत ने सबसे पहले ईडी का पक्ष सुनने का फैसला किया।

सुनवाई के दौरान अतिरिक्त सालिसिटर जनरल (एएसजी) एस.वी. राजू ने अदालत से सभी प्रतिवादियों को मामले में अपने जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश देने का अनुरोध किया। अदालत ने बीते शुक्रवार को मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस जारी किया था। अदालत ने कहा कि आरोपपत्र पर संज्ञान लेने के समय सोनिया और राहुल गांधी को अपना पक्ष रखने का अधिकार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें