Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीNasra Sandhu Leads Pakistan to Victory Over New Zealand in T20 World Cup

खेल : क्रिकेट - नासरा संधू की फिरकी से पाकिस्तान का न्यूजीलैंड पर अंकुश

नासरा संधू की फिरकी से पाकिस्तान का न्यूजीलैंड पर अंकुश टी-20 विश्व कप दुबई,

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 14 Oct 2024 09:35 PM
share Share

नासरा संधू की फिरकी से पाकिस्तान का न्यूजीलैंड पर अंकुश टी-20 विश्व कप

दुबई, एजेंसी। बाएं हाथ की स्पिनर नासरा संधू की अगुआई में फिरकी गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम ने महिला टी-20 विश्व कप के ग्रुप ए मैच में न्यूजीलैंड पर अंकुश लगा दिया। सोमवार को यहां इस मुकाबले में पाक ने कीवियों को छह विकेट पर 110 रन के स्कोर पर रोक दिया।

लगाम कस दी : संधू (18 रन, तीन विकेट) और ऑफ स्पिनर ओमाइमा सोहेल (14 रन, एक विकेट) ने बीच के ओवरों में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजों पर लगाम लगा दी। इससे टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। बाएं हाथ की स्पिनर सादिया इकबाल (23 रन, एक विकेट) और ऑफ स्पिनर निदा डार (26 रन, एक विकेट) ने भी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने से रोका। हालांकि पाकिस्तान की क्षेत्ररक्षकों ने निराश किया और आठ कैच टपकाए।

न्यूजीलैंड की सलामी बल्लेबाज सूजी बेट्स ने सर्वाधिक 28 रन बनाए। उनके अलावा ब्रूक हेलीडे (22) ही 20 रन के आंकड़े को छू पाईं।

कीवियों की सतर्क शुरुआत : न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सूजी बेट्स और जॉर्जिया प्लिमर (17) ने पावर प्ले में 39 रन जोड़ टीम को सतर्क शुरुआत दिलाई। बेट्स ने पाक कप्तान फातिमा सना की दूसरी ही गेंद पर चौके से खाता खोला।

बेट्स 14 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहीं जब निदा की गेंद पर विकेटकीपर मुनीबा अली ने उनका कैच टपका दिया। बेट्स को ओमाइमा के अगले ओवर में एक और जीवनदान मिला जब नासरा ने कैच छोड़ा। नासरा ने हालांकि प्लिमर को फातिमा से कैच करा टीम को पहली सफलता दिलाई। बाद में ओमाइमा ने अपनी ही गेंद पर अमेलिया केर का कैच टपकाया।

बेट्स को निदा ने लौटाया : टीम के रनों का अर्धशतक नौवें ओवर में पूरा हुआ पर बेट्स इसी ओवर में नासरा की गेंद पर निदा को कैच दे बैठीं। अमेलिया (09) जीवनदान का फायदा नहीं उठा सकीं। ओइमाइमा की गेंद पर फातिमा ने उन्हें लौटाया। हेलीडे ने 15वें ओवर में अरूब शाह पर दो चौकों से बाउंड्री का सूखा खत्म किया।

डिवाइन को भी निदा की गेंद पर सिदरा अमीन ने छोड़ा। नासरा की गेंद पर हेलीडे को भी मौका मिला लेकिन वह इसी ओवर में हाथों स्टंप हो गईं। बाएं हाथ की स्पिनर सादिया इकबाल ने डिवाइन (19) को फातिमा से कैच कराया। न्यूजीलैंड के रनों का शतक 19वें ओवर में पूरा हुआ। आखिरी ओवर में तीन कैच छूटे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें