Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNarela Man Kills Wife and Daughter with Tawa Flees with Female Friend

पत्नी-बेटी की तवा से पीटकर हत्या, आरोपी फरार

::रिश्तों का कत्ल:: --अवैध संबंध को लेकर दंपती के बीच होता था झगड़ा --आरोपी

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 24 Aug 2024 07:34 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। नरेला औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार सुबह एक शख्स ने पत्नी और 16 साल की बेटी की तवा से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी और उसकी महिला मित्र की तलाश में छापेमारी कर रही है। जानकारी के अनुसार, आरोपी ओमप्रकाश पत्नी सीमा एवं तीन बच्चों के साथ टिकरी खुर्द गांव में रहता था। ओमप्रकाश के गांव में कई मकान हैं, जिसके किराए से खर्च चलता था। इसके अलावा सीमा ने घर में ही परचून की दुकान खोल ली थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि छानबीन में पता चला है कि ओमप्रकाश के अवैध संबंध थे। इस बात को लेकर घर में कलह होती थी।

बेटी ने दर्ज कराया था मुकदमा

इसी साल 23 जनवरी को ओमप्रकाश ने 16 साल की बेटी से छेड़छाड़ की और विरोध करने पर बुरी तरह से पीटा था। इस बाबत नरेला इंडस्ट्रियल एरिया थाने में पॉक्सो, छेड़छाड़ एवं मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया था। ओमप्रकाश अब भी परिवार के साथ रहता था, लेकिन आए दिन मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाता था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह ओमप्रकाश घूम कर लौटा। इसके बाद फिर से सीमा और अपनी बेटी पर मुकदमा वापस लेने के लिए मारपीट करने लगा। जब दोनों ने विरोध किया तो ओमप्रकाश ने किचन से तवा लाकर मां-बेटी के सिर पर हमला कर दिया। दोनों को खून से लथपथ कर वह अपनी महिला मित्र के साथ फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को स्थानीय अस्पताल लेकर गई, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

दोनों बच्चे बेसहारा

इस पूरे घटनाक्रम में दंपती के दोनों छोटे बेटे बेसहारा हो गए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों बच्चे 14 एवं 10 साल के हैं। इसलिए उनकी देखरेख के लिए रिश्तेदारों से संपर्क किया गया है। साथ ही हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। दोनों बच्चे एक दूसरे को सांत्वना देते हुए नजर आए। वहीं, हादसे के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें