नागपुर हिंसा मामले में एमडीपी नेता फहीम खान गिरफ्तार
नागपुर में फैली हिंसा के मामले में अल्पसंख्यक लोकतांत्रिक पार्टी के नेता फहीम खान को गिरफ्तार किया गया है। उन पर विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व करने का आरोप है। इससे पहले 50 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया...

नागपुर, एजेंसी। नागपुर में फैली हिंसा मामले में अल्पसंख्यक लोकतांत्रिक पार्टी (एमडीपी) के नेता फहीम खान को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया। खान पर सोमवार को नागपुर पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व करने का आरोप है। इससे पहले पुलिस इस मामले में 50 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। ज्ञात हो कि विहिप और बजरंग दल की ओर से औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर किए गए विरोध-प्रदर्शन में ‘पवित्र चादर जलाने की अफवाह फैल गई थी। इसके बाद कई इलाकों में हिंसा भड़क गई थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि खान ने दंगे भड़काने में कोई भूमिका निभाई थी या नहीं, इस बात की जांच की जा रही है। एफआईआर में लिखा है कि खान के नेतृत्व में 50 से 60 लोगों का एक समूह सोमवार को गणेशपेठ पुलिस स्टेशन के बाहर गैरकानूनी तरीके से एकत्र हुआ था और पुलिस को विश्व हिंदू परिषद के खिलाफ एक ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद, खान और आठ अन्य लोग भालदारपुरा इलाके में गए, जहां शिवाजी महाराज चौक के पास एक समुदाय के लगभग 500 से 600 लोग एकत्र हुए थे। उन्होंने कहा कि मामले में अब तक छह एफआईआर दर्ज की गई है। नामजद आरोपियों की तलाश की जा रही है।
आठ पदाधिकारियों ने किया आत्मसमर्पण
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के आठ पदाधिकारियों ने बुधवार को नागपुर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। इनपर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया था। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई। आरोपियों की पहचान अमोल ठाकरे, लखन कुरील, मुकेश बारापात्रे, ऋषभ अर्खेल, शुभम अर्खेल, सुशील चौरसिया, रामचरण दुबे, और कमल हरयानी के रूप में हुई है। विहिप के सचिव गोविंद शेंडे के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। उन्हें अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।