नागालैंड में अंतरराज्यीय वाहन लुटेरे गिरफ्तार
नागालैंड पुलिस ने चार राज्यों से आठ लोगों को गिरफ्तार किया है, जो नशीले पदार्थ देकर वाहनों को छीनने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का हिस्सा थे। गिरोह का मास्टरमाइंड पश्चिम बंगाल का श्यामलेंदु रॉय है। पुलिस...
कोहिमा, एजेंसी। नागालैंड पुलिस ने चार राज्यों से आठ लोगों को गिरफ्तार कर नशीले पदार्थ देकर वाहन छीनने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। दीमापुर पुलिस आयुक्त ने कहा कि आठ लोगों को असम, मणिपुर, पश्चिम बंगाल और नागालैंड से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद दो चोरी के वाहन भी बरामद किए गए। सीपी दीमापुर ने कहा कि शुरू में, पूर्वी पुलिस स्टेशन में दर्ज एक गुमशुदगी की प्राथमिकी की नियमित जांच से नागालैंड, असम, मणिपुर और पश्चिम बंगाल में सक्रिय आपराधिक गिरोहों के एक संगठित नेटवर्क का पता चला।
इस गिरोह के लोग ग्राहक बनकर वाणिज्यिक वाहनों को किराए पर लेते थे। फिर उनके ड्राइवरों को नशीले पदार्थ देकर वाहन छीन लेते थे। मास्टरमाइंड की पहचान पश्चिम बंगाल के श्यामलेंदु रॉय के रूप में हुई है। उसने अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्यों के अपने नेटवर्क के माध्यम से अपराध की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया। डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर गिरोह के दो सदस्यों को मणिपुर से, चार को असम से और दो को दीमापुर से गिरफ्तार किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।