नगालैंड के पांच छात्रों को मिलेगी ब्रिटेन की प्रतिष्ठित शेवनिंग छात्रवृत्ति
कोहिमा। नगालैंड सरकार ने ब्रिटिश उच्चायोग के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत हर साल राज्य के पांच छात्रों को शेवनिंग छात्रवृत्ति दी जाएगी। इस सहयोग से छात्रों को ब्रिटेन के किसी भी...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 1 Dec 2024 09:42 PM
कोहिमा। नगालैंड सरकार ने हर साल राज्य के पांच छात्रों को प्रतिष्ठित शेवनिंग छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए ब्रिटिश उच्चायोग के साथ एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। एक बयान में कहा गया है कि नगालैंड के निवेश एवं विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अबू मेथा और कोलकाता में ब्रिटिश उप उच्चायुक्त एंड्रयू फ्लेमिंग ने शनिवार को मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए। इस सहयोग से ब्रिटेन के किसी भी विश्वविद्यालय में एक वर्षीय स्नातकोत्तर डिग्री के लिए पूर्ण रूप से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।