नगालैंड सरकार का गौ महासभा की अनुमति देने से इनकार
कोहिमा में 28 सितंबर को प्रस्तावित गौ महासभा कार्यक्रम को नगालैंड सरकार ने अनुमति नहीं दी। यह निर्णय मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया, जिसमें नागरिक समाज...
कोहिमा, एजेंसी नगालैंड सरकार ने 28 सितंबर को कोहिमा में प्रस्तावित गौ महासभा कार्यक्रम को अनुमति नहीं देने का फैसला किया है। राज्य के एक वरिष्ठ मंत्री ने बुधवार को यह जानकारी दी। बैठक की अध्यक्षता ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती द्वारा किया जाना है। सरकार के प्रवक्ता और मंत्री सीएल जॉन ने बताया कि कार्यक्रम की अनुमति नहीं देने का फैसला मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान मंत्रिमंडल को राज्य में विभिन्न नागरिक समाज संगठनों और राजनीतिक दलों द्वारा दर्ज कराई गई आपत्ति से अवगत कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।