ब्यूरो::::सत्ता संग्राम::: अघाड़ी को डीएमके समीकरण पर भरोसा
महाविकास अघाड़ी (एमवीए) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दलित, मुस्लिम और कुनबी (मराठा) वोटरों का समर्थन पाने की पूरी कोशिश की है। लोकसभा चुनाव में 30 सीटें जीतने के बाद, एमवीए को भरोसा है कि ये वोटर...
- गठबंधन को लोकसभा चुनाव में मिला था ‘दलित, मुस्लिम और कुनबी का साथ नई दिल्ली, सुहेल हामिद
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार में महाविकास अघाड़ी (एमवीए) पूरी ताकत झोंक रहा है। प्रचार के दौरान ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिशों के साथ गठबंधन को अपने डीएमके (दलित, मुस्लिम, कुनबी) समीकरण पर पूरा भरोसा है। उसे यकीन है कि डीएमके के सहारे गठबंधन बहुमत का आंकड़ा हासिल करेगा।
लोकसभा चुनाव में अघाड़ी ने दलित, मुस्लिम और कुनबी (मराठा) वोटरों के समर्थन से 48 में से 30 सीटों पर सफलता हासिल की थी। पर विधानसभा चुनाव में मुद्दे और समीकरण अलग होते हैं। प्रदेश कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि दलित और मुस्लिम इस चुनाव में एमवीए के साथ हैं। पर मराठा वोट एमवीए और महायुति में विभाजित हो सकता है। इससे एमवीए को नुकसान होगा। इसीलिए मराठवाड़ा सहित मराठा बहुल्य क्षेत्रों में वरिष्ठ नेता शरद पवार और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे चुनाव प्रचार का जिम्मा संभाल रहे हैं। जबकि, आरक्षित सीटों पर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी रैलियां कर रहे हैं। इस तरह दलित, मुस्लिम और मराठा वोटरों को साधकर बहुमत का जादुई आंकड़ा हासिल किया जा सकेगा।
संविधान और आरक्षण ही बड़ा मुद्दा
सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटीज के आंकड़ो के मुताबिक लोकसभा चुनाव में ओबीसी वोट महायुति और एमवीए दोनों में बराबर बंटा था। इसके अलाव 58 फीसदी मराठा मतदाताओं ने महायुति और 38 प्रतिशत ने एमवीए को वोट किया था। 46 फीसदी दलित मतदाताओं ने एमवीए और 35 प्रतिशत ने महायुति को वोट किया था। 55 प्रतिशत आदिवासियों ने एमवीए पर भरोसा जताया था। यही वजह है कि कांग्रेस विधानसभा में भी संविधान की रक्षा और आरक्षण को बड़ा मुद्दा बना रही है। उसे यकीन है इससे दलित और आदिवासी एमवीए का साथ देंगे।
मुस्लिम मतदाताओं पर ज्यादा भरोसा
कांग्रेसी नेता ने कहा कि लोकसभा की तरह मुस्लिम मतदाता इस बार भी एमवीए के साथ हैं। लोकसभा में 72 प्रतिशत मुस्लिम मतदाताओं ने एमवीए को वोट किया था, जबकि महायुति को इनसे सिर्फ 12 प्रतिशत वोट मिले थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।