Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीMurder in East Delhi Youth Attacked with Batons and Hammer Dies in Hospital

लाठी-डंडे व हथौड़े से हमला कर एक व्यक्ति की हत्या, चार गिरफ्तार

--- दो फरार में से एक पर दर्ज हैं हत्या के प्रयास, लूट, अपहरण व आर्म्स एक्ट के मामले

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 4 Sep 2024 08:49 PM
share Share

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर में सोमवार को एक युवक पर लाठी-डंडे और हथौड़े से हमला कर दिया। मंगलवार को अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 32 वर्षीय सोनी कटारिया के रूप में हुई है। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस उपायुक्त डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर चार आरोपी सचिन, देवेश, अश्वनी और किन्नर अरुण ज्योत्सा को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा मुख्य आरोपी धीरज शर्मा और विवेक की तलाश जारी है। धीरज के खिलाफ अपहरण, आर्म्स एक्ट, लूट, हत्या के प्रयास के पांच मामले दर्ज हैं और वह ज्योति नगर थाने का घोषित अपराधी है। अरुण ने मुख्य आरोपी धीरज के साथ मिलकर वारदात की साजिश रची थी। वहीं, देवेश दर्जी है। अश्वनी स्नातक द्वितीय वर्ष का छात्र है। सचिन रिक्शाचालक है। ये सभी हमला करने में शामिल रहे।

जानकारी के अनुसार, सोनी ज्योति नगर स्थित अमर कॉलोनी में रहता था। इसके परिवार में माता-पिता और तीन भाई हैं। परिजनों ने बताया कि वह शिक्षा मंत्रालय में अस्थायी कर्मचारी के रूप में नौकरी कर रहा था। इसका एक दोस्त काले बी-ब्लॉक, अमर कालोनी स्थित गली संख्या दो में पार्किंग का काम करता है। एक सितंबर को काले के जन्मदिन के मौके पर उसने अपनी पार्किंग में ही एक पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें सोनी व अनूप भी शामिल हुए थे। पार्टी के दौरान तीनों शराब पी रहे थे कि तभी काले ने दोनों दोस्तों को बताया कि ज्योति नगर थाने का एक घोषित बदमाश धीरज शर्मा पार्किंग चलाने को लेकर उससे जबरन वसूली कर रहा है। इस पर सोनी ने गुस्से में उसे गालियां देनी शुरू कर दी। थोड़ी ही देर बाद किसी तरह से यह बात धीरज और उसके साथी विवेक को पता चल गई।

आरोप है कि रात करीब 12.10 बजे धीरज, विवेक, सचिन, देवेश, अश्वनी और अरुण के साथ पार्किंग पर पहुंचा। यहां से अनूप और सोनी बाइक से घर लौट रहे थे। आरोपियों ने दोनों को वहीं पकड़ कर उनकी पिटाई शुरू कर दी। अनूप तो किसी तरह से वहां से बचकर भाग गया, लेकिन आरोपियों ने सोनी पर लाठी-डंडों व हथौड़े से हमला कर दिया। परिजनों का आरोप है कि बाद में आरोपियों ने उसके निजी अंगों पर डंडे से प्रहार किया। इसके बाद आरोपी सोनी को मरा हुआ समझकर फरार हो गए। सोनी को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई। सोनी की मौत के बाद पुलिस ने हत्या की धारा जोड़कर चार आरोपियों को दबोच लिया। अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें