Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMumbai Stock Market Sees Volatile Trading with Sensex Up 809 Points Amid Investor Optimism

आरबीआई के फैसले से पहले शेयर बाजार में भारी उठापटक

शोल्डर --- आखिरी घंटे में तेज गिरावट से उबरते हुए सेंसेक्स-निफ्टी शानदार तेजी दिखाई

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 5 Dec 2024 07:22 PM
share Share
Follow Us on

मुंबई, एजेंसी। घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सेंसेक्स और निफ्टी ने तेज गिरावट और उसके बाद जोरदार वापसी दिखाई। विदेशी निवेशकों का पूंजी प्रवाह बढ़ने और आईटी कंपनियों के शेयरों में तेज खरीदारी होने से सेंसेक्स में 809 और निफ्टी में 240 अंकों का उछाल आया। विश्लेषकों का कहना है कि आरबीआई की रेपो दर पर घोषणा से पहले निवेशक सतर्क रहे, जिसके चलते बाजार में इतनी तेज उठा-पटक देखी गई। ऐसे पलटी बाजी

बाजार की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सेंसेक्स सुबह करीब 11 बजे तक 488 अंक लुढ़क गया। निफ्टी ने भी 171.9 अंक का गोता लगा दिया। दोपहर बाद दोनों सूचकांकों में जबरदस्त तेजी आई और सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 1,850.37 अंको उछल कर 82,317.74 के स्तर तक पहुंच गया। निफ्टी भी निचले स्तर से 562.2 अंकों की तेजी के साथ 24,857.75 पर पहुंच गया। लेकिन आखिरी एक घंटे में बाजार ने फिर करवट ली और ऊपरी स्तर से सेंसेक्स 1000 अंक और निफ्टी 350 अंक तक फिसल गए। इसके बाद आखिरी आधे घंटे में बाजी फिर पलट गई और बाजार जितनी तेजी से गिरा था, उतनी तेजी से ऊपर उठ गया। अंत में यह सेंसेक्स 809.53 अंक यानी एक प्रतिशत उछलकर 81,765.86 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 240.95 अंक यानी 0.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,708.40 अंक पर बंद हुआ। यह घरेलू शेयर बाजार में तेजी का लगातार पांचवां सत्र रहा।

पांच दिन में 15.18 लाख करोड़ कमाए

घरेलू बाजार में पिछले पांच सत्रों से जारी तेजी से निवेशकों की संपत्ति 15.18 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है। बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले पांच सत्रों में 15,18,926.69 करोड़ रुपये बढ़कर 4,58,17,010.11 करोड़ रुपये हो गया। इन पांच दिनों में सेंसेक्स 2,722.12 अंक यानी 3.44 प्रतिशत मजबूत हुआ है।

विदेशी निवेशकों ने खरीदारी बढ़ाई

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) भारतीय बाजार में वापसी कर रहे हैं। बीते पांच दिनों में उनके शुद्ध रूप से खरीदार होने से भी बाजार धारणा सकारात्मक रही। आंकड़ों के अनुसार एफआईआई ने गुरुवार को 8,539 करोड़ मूल्य के शेयर खरीदे। इससे पहले उन्होंने बुधवार को 1,797.60 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की थी। वहीं, पिछले चार सत्रों में भारतीय सरकारी बॉन्ड की खरीदारी भी बढ़ा दी है। विदेशी निवेशकों ने बुधवार तक 9,000 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदे हैं।

ब्याज दर में एक फीसदी की कटौती संभवः नोमूरा

जापान के इन्वेस्टमेंट बैंक नोमुरा ने अनुमान जताया है कि आरबीआई दिसंबर की मौद्रिक समीक्षा बैठक में रेपो दर में बड़ी कटौती कर सकता। यह कटौती एक फीसदी यानी 100 आधार अंकों की हो सकती है। इसकी घोषणा छह दिसंबर को होगी। हालांकि, अन्य विशेषज्ञों का कहना है कि ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत लेकर 0.50 प्रतिशत की कटौती देखने को मिल सकती है। वहीं, नोमुरा ने वित्त वर्ष 2025 के लिए जीडीपी पूर्वानुमान को भी घटाकर 6 फीसदी कर दिया है, जो वित्त वर्ष के लिए 6.9 फीसदी की आम सहमति और आरबीआई द्वारा अक्टूबर की नीति समीक्षा में किए गए 7.2 फीसदी के पूर्वानुमान से कम है।

तेजी के कारण

1. अमेरिकी बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर

2. यूरोपीय बाजारों में भी जोरदार तेजी

3. घरेलू बाजार में विदेशी पूंजी का प्रवाह बढ़ा

4. आरबीआई से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें

5. भू-राजनीतिक तनाव में फिलहाल कमी आना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें