शेयर बाजार में तेजी थमी, सेंसेक्स 56.74 अंक टूटा
सिंगल लगाएं -- मुंबई, एजेंसी। स्थानीय शेयर बाजार में पिछले पांच दिनों से जारी
मुंबई, एजेंसी। स्थानीय शेयर बाजार में पिछले पांच दिनों से जारी तेजी पर शुक्रवार को विराम लग गया। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 56.74 अंक यानी 0.07 प्रतिशत गिरकर 81,709.12 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 81,925.91 के ऊपरी स्तर और 81,506.19 के निचले स्तर को छुआ। इसके पहले के पांच कारोबारी दिनों में सेंसेक्स 2,722.12 अंक यानी 3.44 प्रतिशत उछल गया था। एनएसई का सूचकांक निफ्टी भी 30.60 अंक यानी 0.12 प्रतिशत गिरकर 24,677.80 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के शेयरों में अदाणी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और आईसीआईसीआई बैंक में गिरावट आई। दूसरी तरफ टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, मारुति, लार्सन एंड टुब्रो, आईटीसी और टाटा स्टील के शेयर नुकसान में रहे।
बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 0.60 प्रतिशत और मिडकैप सूचकांक में 0.36 प्रतिशत की तेजी आई। क्षेत्रवार सूचकांकों में धातु खंड में 1.17 प्रतिशत, उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं में 1.16 प्रतिशत, वाहन खंड में 0.92 प्रतिशत, सेवा खंड में 0.82 प्रतिशत और उपभोक्ता विवेकाधीन वस्तुओं में 0.63 प्रतिशत की तेजी आई। वहीं तकनीकी और आईटी शेयरों में गिरावट रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।