Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMumbai Stock Market Rises Sensex Gains 234 Points Amid Global Strength

बाजार में गिरावट का सिलसिला थमा

मुंबई के शेयर बाजार में गिरावट पर मंगलवार को विराम लगा। बीएसई सेंसेक्स 234 अंक के लाभ के साथ 78,199.11 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 91.85 अंक चढ़कर 23,707.90 अंक पर पहुंचा। वैश्विक बाजारों में मजबूती और...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 7 Jan 2025 05:39 PM
share Share
Follow Us on

मुंबई, एजेंसी। स्थानीय शेयर बाजार में पिछले दो कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर मंगलवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 234 अंक के लाभ में रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी फिर 23,700 अंक के स्तर को पार कर गया। वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एलएंडटी जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी रही। हालांकि, कंपनियों के तिमाही नतीजों से पहले और डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में गिरावट से सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) शेयरों में नुकसान से बाजार का लाभ सीमित रहा।

सेंसेक्स 234.12 अंक की बढ़त के साथ 78,199.11 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 487.75 अंक तक चढ़ गया था। निफ्टी भी 91.85 अंक की बढ़त के साथ 23,707.90 अंक पर बंद हुआ।

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट सूचकांक बढ़त में जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में तेजी का रुख रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें