शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी
मुंबई शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है। बीएसई सेंसेक्स 224 अंक की बढ़त के साथ 76,724.08 अंक पर बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज, जोमैटो और कोटक बैंक में लिवाली से बाजार में तेजी आई। निफ्टी भी 37.15...
मुंबई, एजेंसी। स्थानीय शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला बुधवार को लगातार दूसरे दिन जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 224 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, जोमैटो और कोटक बैंक में लिवाली से बाजार बढ़त में रहा। कारोबारियों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी और विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली से बाजार धारणा पर असर पड़ा। सेंसेक्स 224.45 अंक की बढ़त के साथ 76,724.08 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, एक समय यह 491.42 अंक तक चढ़ गया था। बीएसई में सूचीबद्ध कुल शेयरों में से 2,150 शेयर लाभ में रहे, जबकि 1,806 में गिरावट रही। 108 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी भी 37.15 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,213.20 अंक पर बंद हुआ।
छोटी कंपनियों से जुड़ा बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 0.34 प्रतिशत चढ़ा, जबकि मझोली कंपनियों से जुड़ा बीएसई मिडकैप 0.11 प्रतिशत मजबूत हुआ। एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में रहा। वहीं दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।