शेयर बाजार में दो दिन से जारी तेजी थमी
मुंबई शेयर बाजार में तेजी का रुख थम गया है। सेंसेक्स 836 अंक गिरकर 79,541.79 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 285 अंक नीचे आ गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली और कंपनियों के निराशाजनक नतीजों से बाजार...
मुंबई, एजेंसी। स्थानीय शेयर बाजार में पिछले दो दिन से जारी तेजी का रुख गुरुवार को थम गया। अमेरिकी केंद्रीय बैंक के नीतिगत दर संबंधी निर्णय के पहले निवेशकों ने सतर्कता बरती जिससे सेंसेक्स 836 अंक टूट गया जबकि निफ्टी 285 अंक नीचे आ गया। विश्लेषकों ने कहा कि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव में विजयी होने को लेकर बना उत्साह फीका पड़ जाने से भी घरेलू बाजार की रफ्तार सुस्त पड़ गई। सेंसेक्स 836.34 अंक फिसलकर 79,541.79 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 958.79 अंक गिरकर 79,419.34 अंक पर आ गया था। निफ्टी भी 284.70 अंक की गिरावट के साथ 24,199.35 अंक पर बंद हुआ।
विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली का सिलसिला जारी रहने से बाजार पर दबाव बना हुआ है। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, एफआईआई ने गुरुवार को 4,888.77 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की।
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट आई। सेंसेक्स की कंपनियों में से सिर्फ भारतीय स्टेट बैंक का शेयर ही लाभ के साथ बंद हुआ।
जानकारों ने कहा, घरेलू बाजार पिछले दिन हासिल बढ़त को गंवा बैठा। कंपनियों के दूसरी तिमाही के निराशाजनक नतीजों और विदेशी कोषों की लगातार बिकवाली से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। अब निवेशकों की नजर फेडरल रिजर्व की आगामी बैठक के नतीजे पर टिक गई है।
व्यापक बाजार में बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.67 प्रतिशत की गिरावट पर रहा जबकि स्मॉलकैप सूचकांक में 0.44 प्रतिशत का नुकसान दर्ज किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।