बड़ी कंपनियों में बिकवाली से सेंसेक्स 451 अंक लुढ़का
सोमवार को मुंबई के स्थानीय शेयर बाजार में गिरावट आई, बीएसई सेंसेक्स 451 अंक लुढ़ककर 78,248.13 अंक पर बंद हुआ। प्रमुख कंपनियों के शेयरों में बिकवाली और विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी के कारण...
मुंबई, एजेंसी। स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स लगभग 451 अंक लुढ़क गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी, वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख तथा एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और रिलांयस इंडस्ट्रीज जैसी प्रमुख कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 450.94 अंक की गिरावट के साथ 78,248.13 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, एक समय यह 621.94 अंक लुढ़क गया था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 नुकसान में, जबकि सात लाभ में रहे। निफ्टी भी 168.50 अंक की गिरावट के साथ 23,644.90 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में से टाटा मोटर्स, टाइटन, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, एचडीएफसी बैंक और इन्फोसिस प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में जोमैटो, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और इंडसइंड बैंक शामिल हैं।
जानकारों ने कहा, सप्ताह के साथ बाजार की शुरुआत उतार-चढ़ाव के साथ हुई। अंत में यह आधा प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ। निफ्टी कारोबार के पहले चरण में लाभ में रहा लेकिन बाद में बिकवाली दबाव से यह नीचे आ गया। एफआईआई की निकासी के कारण धारणा कमजोर होने तथा डॉलर में लगातार मजबूती से बाजार नीचे आया। आईटी और दवा कंपनियों के शेयर लाभ में रहे। इसका कारण निवेशकों ने अल्पकालिक उतार-चढ़ाव से बचने के लिए सुरक्षित माने जाने वाले शेयरों को तरजीह दी। ऊंचे मूल्यांकन को लेकर चिंता से बाजार पर असर पड़ रहा है। अमेरिका में आगामी मौद्रिक नीति समीक्षा तथा घरेलू कंपनियों के तिमाही वित्तीय परिणामों पर निवेशकों की नजर होगी।
सोने में 150 रुपये की तेजी, चांदी स्थिर
राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 150 रुपये की तेजी के साथ 79,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। व्यापारियों ने कहा कि अल्पावधि में सोने में तेजी की संभावना सीमित प्रतीत होती है, क्योंकि बाजार प्रतिभागियों का ध्यान मुख्य रूप से डोनाल्ड ट्रंप के शुल्क उपायों और आर्थिक नीति पर केंद्रित है, जो अगले वर्ष बहुमूल्य धातु की दिशा निर्धारित कर सकते हैं। हालांकि, चांदी 91,700 रुपये प्रति किग्रा पर अपरिवर्तित बनी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।