Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीMumbai Stock Market Declines for Fourth Consecutive Day Amid FII Withdrawals

विदेशियों की बिकवाली से बाजार चौथे दिन भी गिरा

मुंबई शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला चौथे दिन भी जारी रहा। बीएसई सेंसेक्स 17 अंक गिरकर 80,065.16 अंक पर बंद हुआ। विदेशी निवेशकों की पूंजी निकासी और वित्तीय परिणामों की अपेक्षा के अनुरूप न रहने से कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 Oct 2024 06:23 PM
share Share

मुंबई, एजेंसी। स्थानीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला गुरुवार को लगातार चौथे दिन जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 17 अंक गिर गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की पूंजी निकासी जारी रहने और वित्तीय परिणाम अपेक्षा के अनुरूप नहीं होने से दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली और वाहन कंपनियों के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। सेंसेक्स में कारोबार हल्का रहा और यह 16.82 अंक की गिरावट के साथ 80,065.16 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक ऊंचे में 80,259.82 अंक तक गया जबकि नीचे में 79,813.02 अंक तक आया। निफ्टी भी 36.10 अंक की गिरावट के साथ 24,399.40 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में हिंदुस्तान यूनीलिवर में करीब छह प्रतिशत की गिरावट आई। कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 2.33 प्रतिशत घटकर 2,595 करोड़ रुपये रहने से इसका शेयर गिर गया। मुख्य रूप से शहरी बाजार में मांग नरम होने से कंपनी का लाभ प्रभावित हुआ है। इसके अलावा नेस्ले, आईटीसी, मारुति, एशियन पेंट्स, इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, लार्सन एंड टुब्रो और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर भी नीचे आए। दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, अदाणी पोर्ट्स, भारतीय स्टेट बैंक और पावर ग्रिड शामिल हैं।

साप्ताहिक कटान का दिखा असर

जानकारों ने कहा, सौदों के साप्ताहिक निपटान के अंतिम दिन शेयर बाजार में गिरावट रही। एफआईआई की लगातार निकासी के बावजूद मानक सूचकांकों में हल्की गिरावट ही रही। अक्तूबर महीने के लिए खरीद प्रबंधकों के बीच कराए गए सर्वेक्षण (पीएमआई) के आंकड़े लगातार अच्छी वृद्धि का संकेत दे रहे हैं। इससे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए आरबीआई के वृद्धि अनुमान को भी समर्थन मिलता है। कुल मिलाकर बाजार में मिला-जुला रुख रहा। इसका कारण सार्वजनिक उपक्रमों और बैंकों एवं वित्तीय शेयरों में मूल्यांकन के स्तर पर सुधार है। वहीं मांग में नरमी और मार्जिन दबाव के कारण एफएमसीजी कंपनियों में गिरावट रही। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को 5,062.45 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3620.47 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें