बिकवाली से सेंसेक्स 241 अंक टूटा
मुंबई शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। बीएसई सेंसेक्स 241 अंक गिरकर 77,339.01 अंक पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी भी लगातार सातवें दिन गिरकर 23,453.80 अंक पर आ गया। विदेशी...
मुंबई, एजेंसी। स्थानीय शेयर बाजारों में गिरावट सोमवार को भी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 241 अंक के नुकसान में रहा। वहीं एनएसई निफ्टी लगातार सातवें कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ 23,500 अंक के नीचे आ गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने और अमेरिकी बाजारों से कमजोर रुख के संकेत के बीच सूचना प्रौद्योगिकी और पेट्रोलियम कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बाजार में गिरावट आई। सेंसेक्स में लगातार चौथे सत्र में गिरावट रही और यह 241.30 अंक के नुकसान के साथ 77,339.01 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 615.25 अंक तक नीचे आ गया था। वहीं, निफ्टी में लगातार सातवें दिन गिरावट रही और यह 78.90 अंक टूटकर 23,453.80 अंक पर बंद हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।