सैफ पर हमले के सिलसिले में संदिग्ध को हिरासत में लिया
मुंबई पुलिस ने फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के सिलसिले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। संदिग्ध, वारिस अली सलमानी, बढ़ई है और सैफ के फ्लैट पर हमले से पहले काम कर चुका है। पुलिस ने हमलावर...
हमलावर को पकड़ने के लिए 30 से अधिक टीमें गठित की गई हैं मुंबई, एजेंसी। मुंबई पुलिस ने फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के सिलसिले में शुक्रवार सुबह एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संदिग्ध को बांद्रा थाने ले जाया गया। घंटों पूछताछ के बाद पुलिस उसे अज्ञात स्थान पर ले गई।
खबरों के अनुसार गिरफ्तार किया गया व्यक्ति पेशे से बढ़ई है और सैफ पर हमले की घटना से दो दिन पहले उसने सैफ के फ्लैट पर काम किया था। अधिकारी ने कहा कि व्यक्ति की पहचान वारिस अली सलमानी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बढ़ई को इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि उसका हुलिया हमलावर से मिलता जुलता है। हमलावर का गुरुवार को सीसीटीवी फुटेज सामने आए था, जिसमें उसका चेहरा साफ तौर पर देखा जा सकता है। लाल गमछा डाले और एक बैग लिए हमलावर इमारत की छठी मंजिल से सीढ़ियों से नीचे भागते हुए दिखा था। एक और अधिकारी ने नाम सार्वजनिक न करने की शर्त पर बताया कि पूछताछ के लिए लाए गए व्यक्ति का सैफ पर हमले से कोई संबंध नहीं है। अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है, हमलावर का पता लगाने और उसे पकड़ने के लिए 30 से अधिक टीम गठित की गई हैं। मुंबई पुलिस की टीमों ने वसई, नालासोपारा और विरार इलाकों में भी तलाशी ली।
धारदार हथियार के हिस्सा को कब्जे में लिया
मुंबई पुलिस ने कहा कि उन्होंने सैफ की पीठ से निकाले गए धारदार हथियार के एक हिस्से को अपने कब्जे में लिया है जबकि बाकी हिस्से को बरामद करने के लिए कोशिशें जारी हैं।
हमले से जुड़ा नया वीडियो सामने आया
सैफ पर हमले की घटना से जुड़ा एक नया वीडियो शुक्रवार को सामने आया। इसमें संदिग्ध हमलावर उनके अपार्टमेंट में सीढ़ियों से ऊपर जाता नजर आ रहा है और उसका चेहरा ढंका हुआ है। वीडियो में संदिग्ध एक बैग थामे भी दिखाई दे रहा है। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त फुटेज में संदिग्ध हमलावर फ्लैट में घुसने से पहले देर रात लगभग 1:37 बजे दबे पांव सीढ़ियां चढ़ते हुए दिखाई दे रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।