Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीMumbai Markets Decline Amid Foreign Fund Withdrawals and Weak Global Trends

सेंसेक्स 319 अंक फिसला

मुंबई में विदेशी कोषों की निकासी और वैश्विक बाजारों की कमजोर स्थिति के कारण आईटी और वाहन क्षेत्र के शेयरों में बिकवाली हुई। सेंसेक्स 319 अंक गिरकर 81,501.36 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 86.05 अंक की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 16 Oct 2024 06:30 PM
share Share

मुंबई, एजेंसी। विदेशी कोषों की लगातार निकासी और वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख के बीच बुधवार को सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और वाहन क्षेत्र के शेयरों में बिकवाली का जोर रहने से स्थानीय बाजारों में गिरावट रही। मानक सूचकांक सेंसेक्स 319 अंक टूट गया जबकि निफ्टी 25,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया। सेंसेक्स लगातार दूसरे दिन गिरावट पर रहा और 318.76 अंक फिसलकर 81,501.36 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 461.86 अंक गिरकर 81,358.26 अंक पर आ गया था। निफ्टी भी 86.05 अंक की गिरावट के साथ 24,971.30 अंक पर बंद हुआ।

जानकारों ने कहा, वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनियों की आय कम होने की आशंका के कारण बाजार में नकारात्मक रुझान के साथ सीमित दायरे में कारोबार हुआ। इससे प्रीमियम मूल्यांकन की स्थिरता प्रभावित हो सकती है। दूसरी तिमाही में आय वृद्धि की रफ्तार सुस्त होने की आशंका है। ऐसा फीकी मांग और कच्चे माल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के कारण हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें