Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMumbai Crushes Meghalaya by Innings and 456 Runs in Ranji Trophy

खेल : क्रिकेट - मुंबई ने मेघालय को पारी और 456 रन से रौंदा

मुंबई ने मेघालय को पारी और 456 रन से रौंदा रणजी

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 1 Feb 2025 05:15 PM
share Share
Follow Us on
खेल : क्रिकेट - मुंबई ने मेघालय को पारी और 456 रन से रौंदा

मुंबई ने मेघालय को पारी और 456 रन से रौंदा रणजी

मुंबई, एजेंसी। शार्दुल ठाकुर और तनुष कोटियान के चार-चार विकेट की बदौलत चैंपियन मुंबई की टीम शनिवार को मेघालय को पारी और 456 रन से रौंदकर रणजी ट्रॉफी इलीट ग्रुप ए तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई। इस जीत ने क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उनकी संभावनाओं को भी मजबूत किया जो 8 फरवरी से शुरू होगा।

शीर्ष पर मुंबई : इस जीत से मुंबई के 29 अंक हो गए हैं। हालांकि जम्मू-कश्मीर के भी इतने ही अंक हैं लेकिन गत चैंपियन नेट रन रेट (1.74) के आधार पर जम्मू कश्मीर (1.59) से आगे है। जम्मू-कश्मीर अभी बड़ौदा के खिलाफ कम से कम तीन अंक हासिल करने की स्थिति में है। ऐसें में वह लीग मुकाबलों का अंत शीर्ष स्थान पर करेगी।

मेघालय की पहली पारी के 86 रन के जवाब में मुंबई ने पहली पारी सात विकेट पर 671 रन बनाकर घोषित कर दी थी। पहली पारी में 585 रन के विशाल स्कोर से पिछड़ रही मेघालय की टीम के बल्लेबाज मुकाबले में दूसरी पारी में भी विफल रहे और पूरी टीम 129 रन पर सिमट गई। तीसरे दिन मेघालय ने दो विकेट पर 29 रन के स्कोर से खेलना शुरू किया। किशन लिंडोह (39) और अनिरुद्ध बी (24) के टिके रहने के बावजूद मुंबई को आठ विकेट लेने में केवल एक सत्र लगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें