बुलेट ट्रेन परियोजना का 11वां पुल तैयार
शब्द 200 अहमदाबाद (गुजरात), एजेंसी। मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए गुजरात के नवसारी
शब्द 200 अहमदाबाद (गुजरात), एजेंसी। मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए गुजरात के नवसारी जिले में कावेरी नदी पर पुल 25 अगस्त, 2024 तक पूरा हो गया है। यह परियोजना के लिए गुजरात में नियोजित 20 नदी पुलों में से 11वां पुल है।
नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अनुसार, यह पुल 120 मीटर लंबा है और तीन फुल-स्पैन गर्डरों द्वारा समर्थित है, जिनमें से प्रत्येक 40 मीटर लंबा है। पुल को सहारा देने वाले खंभों की ऊंचाई 13 से 21 मीटर तक है, जिसमें एक खंभे का व्यास 4 मीटर और तीन अन्य का व्यास 5 मीटर है।
कावेरी नदी पुल वापी और बिलिमोरा बुलेट ट्रेन स्टेशनों के बीच स्थित है। अंबिका नदी की सहायक नदी गुजरात-महाराष्ट्र सीमा के पास वंसदा तालुका की पहाड़ियों से निकलती है। कावेरी नदी वापी स्टेशन से लगभग 46 किलोमीटर और बिलिमोरा स्टेशन से 4 किलोमीटर दूर है।
इस परियोजना में अन्य पूर्ण हो चुके नदी पुलों में पार, पूर्णा, मिंधोला, अंबिका, औरंगा, वेंगानिया, मोहर, धाधर, कोलक और वत्रक नदियों पर बने पुल शामिल हैं। कावेरी नदी पुल का सफलतापूर्वक पूरा होना भारत के पहले हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है। परियोजना में 24 नदी पुलों में से 20 गुजरात में हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।