Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMulti-Storey Building Collapse in Mohali Rescue Operations Underway

पंजाब के मोहाली में बहुमंजिला इमारत ढही

सोहाना गांव में हुई घटना, कई लोगों के फंसे होने की आशंका चंडीगढ़, एजेंसी।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 21 Dec 2024 10:06 PM
share Share
Follow Us on

सोहाना गांव में हुई घटना, कई लोगों के फंसे होने की आशंका चंडीगढ़, एजेंसी। पंजाब स्थित मोहाली जिले के सोहाना गांव में शनिवार को एक बहुमंजिला इमारत ढह गई। मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। जिला प्रशासन ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इमारत के दुर्घटनाग्रस्त होने पर दुख व्यक्त किया है।

अधिकारियों ने बताया कि और अभियान के तहत दो उत्खनन मशीनों को काम पर लगाया गया है। एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। अग्निशमन विभाग भी अभियान में शामिल है।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, “मोहाली के साहिबजादा अजीत सिंह नगर में सोहाना के पास एक बहुमंजिला इमारत गिरने की दुखद खबर मिली है। पूरा प्रशासन और अन्य बचाव दल मौके पर तैनात हैं। मैं प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं।”

उन्होंने ‘एक्स पर कहा, “हम प्रार्थना करते हैं कि कोई जनहानि न हो, हम दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी करेंगे। लोगों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील करता हूं।”

मोहाली के एसएसपी दीपक पारीक स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान जोर-शोर से जारी है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि अंदर कोई फंसा है या नहीं। हमारी टीम काम कर रही हैं। मलबे को जल्द से जल्द हटाने के प्रयास जारी हैं। बचाव अभियान के लिए रोशनी की व्यवस्था की गई है।

एक स्थानीय निवासी ने बताया कि जब इमारत ढही तो तेज आवाज सुनाई दी। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि पास के इलाके में भूमिगत तल खोदे जाने के बाद इमारत ढह गई। आनंदपुर साहिब से सांसद मलविंदर सिंह कंग और मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह समेत अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे हैं। विधायक ने कहा, यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। बचाव अभियान जोरों पर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें