दुनिया के 100 शीर्ष प्रभावशाली लोगों में इकलौते भारतीय
रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी फॉर्च्यून की 100 शीर्ष प्रभावशाली कारोबारियों की सूची में एकमात्र भारतीय हैं। इस सूची में उन्हें 12वां स्थान मिला है, जबकि पहले स्थान पर एलन मस्क हैं। अन्य...
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी फॉर्च्यून की 100 शीर्ष प्रभावशाली कारोबारियों की सूची में शामिल इकलौते भारतीय हैं। दुनिया के प्रभावशाली लोगों की सूची में पहला स्थान टेस्ला के मालिक एलन मस्क का हैं। फॉर्च्यून की नई सूची में 40 देशों के ऐसे कारोबारी हैं जिनकी उम्र 30 से 90 साल तक है। इस सूची में मुकेश अंबानी का 12वां नंबर है। उनसे पहले 11वें स्थान पर अमेजन के मालिक जेफ बेजोस और 10वें पायदान पर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई हैं। सूची में दूसरा स्थान एनवीडिया के सीईओ जेनसेन हुआंग और तीसरा स्थान माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला का है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।