Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMukesh Ambani and Nita Ambani to Attend Trump s Inauguration Ceremony

ट्रंप के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे मुकेश और नीता अंबानी

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में मुकेश और नीता अंबानी शामिल होंगे। अंबानी दंपति उन 100 लोगों में से हैं, जिन्हें ट्रंप ने निमंत्रण दिया है। उन्होंने ट्रंप के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 19 Jan 2025 04:48 PM
share Share
Follow Us on

वाशिंगटन, एजेंसी। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सोमवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में रिलायंस इंडस्ट्री के अध्यक्ष मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी शामिल होंगे। सूत्रों ने रविवार को बताया कि मुकेश और नीता अंबानी शनिवार को वाशिंगटन पहुंचे और ट्रंप के साथ रात्रिभोज में हिस्सा लिया।

सूत्रों ने कहा, अंबानी दंपति उन चुनिंदा 100 लोगों में शामिल हैं, जिन्हें ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में निमंत्रण दिया है। वे शायद रात्रिभोज में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय थे, जहां उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित जेडी और उषा वेंस ने भी उनसे मुलाकात की। हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्री की ओर से इस संबंध में कोई बयान नहीं आया है।

ट्रंप परिवार के साथ घनिष्ठ संबंध

-2017 में जब ट्रंप की बेटी इवांका हैदराबाद आईं तो मुकेश अंबानी साथ में नजर आए।

-2020 में जब ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में पिछली बार भारत आए थे, तब भी मुकेश अंबानी मौजूद थे।

-इवांका, उनके पति जेरेड कुशनर और उनकी सबसे बड़ी बेटी अरबेला रोज उन मशहूर हस्तियों में शामिल थीं, जो पिछले साल मार्च में अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत और राधिका मर्चेंट के विवाह-पूर्व समारोह में शामिल हुए थे।

व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया

सूत्रों ने बताया, कई धनी लोगों ने ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में आने के लिए ट्रंप की उद्घाटन समिति को 10 लाख डॉलर का योगदान देने का वादा किया है, लेकिन अंबानी परिवार को ट्रंप परिवार द्वारा व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया गया है।

ये लोग होंगे समारोह में शामिल

- राष्ट्रपति जो बाइडन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ-साथ उनके पति, प्रथम महिला जिल बाइडन और सेकेंड जेंटलमैन डग एमहॉफ, तथा पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बिल क्लिंटन के भी शामिल होने की उम्मीद।

-ट्रंप के सबसे मुखर समर्थक एलन मस्क, अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस, एप्पल के सीईओ टिम कुक और फेसबुक की मूल कंपनी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को समारोह में प्रमुख स्थान मिलेगा।

-ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहने वाले संभावित लोगों में ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और उबर के सीईओ दारा खोसरोशाही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें