खेल : ...तो ईडन गार्डंस में आखिरी बार खेलेंगे धौनी
शोल्डर : कोलकाता को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए सभी मैच जीतने होंगे, दौड़

कोलकाता, एजेंसी। कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें बुधवार को जब ईडन गार्डंस में आमने-सामने होंगी तो सभी की निगाह महेंद्र सिंह धौनी पर रहेगी। माही का यह इस ऐतिहासिक मैदान में संभवत: आखिरी मुकाबला हो सकता है। कोलकाता को प्लेऑफ के लिए अब सभी मैच जीतने होंगे। वहीं दौड़ से बाहर हो चुकी पांच बार की चैंपियन चेन्नई अपने कप्तान को इस स्टेडियमें जीत के साथ विदा देने के साथ ही साख भी बचाना चाहेगी। धौनी का जलवा अभी पहले की तरह बरकरार है। उनकी उपस्थिति से ही कोलकाता का घरेलू मैदान पीले रंग में रंग सकता है।
कोलकाता ऐसा शहर है जिससे धौनी के करीबी संबंध रहे हैं। उनकी ससुराल पक्ष के लोग इसी शहर में रहते हैं। उन्होंने जूनियर क्रिकेट में अपना अधिकतर समय इसी शहर में बिताया है। ऐसे में बुधवार का दिन इस 43 वर्षीय खिलाड़ी और उनके प्रशंसकों के लिए भावनात्मक हो सकता है। यह स्टेडियम धौनी की कई उपलब्धियों का गवाह भी रहा है। इसमें प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पहला शतक और टेस्ट क्रिकेट में दो शतक भी शामिल हैं। उन्होंने यहां क्लब क्रिकेट भी खेला है, जिसमें शामबाजार क्लब के लिए यादगार पी सेन ट्रॉफी फाइनल भी शामिल है। उनका प्रदर्शन अब पहले की तरह आकर्षक नहीं रहा है लेकिन उनके चाहने वालों का उनके साथ भावनात्मक लगाव है। इसलिए वे बड़ी संख्या में यहां पहुंच सकते हैं। चेन्नई की टीम पिछले मैच में बेंगलुरु से दो रन से हार गई थी। धौनी ने इस मैच में आठ गेंद पर 12 रन बनाए लेकिन वह अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हो गए। इससे चेन्नई की टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई थी। धौनी ने मैच के बाद हार की जिम्मेदारी ली थी। चेन्नई के पास अब खोने के लिए कुछ भी नहीं है। वह इस मैच में अधिक स्वच्छंद होकर खेलेगी। कोलकाता के लिए यह मुकाबला बहुत अहम है। अब जरा सी भी चूक उसके आगे बढ़ने के दरवाजे बंद कर सकती है। ऐसे में अजिंक्य रहाणे की टीम को अब एकजुट होकर प्रदर्शन करना होगा। आंद्रे रसेल की फॉर्म में वापसी टीम के लिए अच्छी रही है। लेकिन वेंकटेश अय्यर की नाकामी उसकी चिंता बढ़ा रही है। वेंकटेश रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। रिंकू और डिकॉक से भी टीम को बडी पारी की उम्मीद होगी। गुरबाज और नारायन पर टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाने का जिम्मा होगा। गेंदबाजी में वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा के साथ ही वरुण चक्रवर्ती, मोईन अली और नारायन से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वंश बेदी । ---------------------- प्रसारण : शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ---------------------- आमने-सामने कुल : 31 कोलकाता जीता : 11 चेन्नई जीता : 19 बेनतीता : 1 --------------- नंबर गेम -2 साल बाद ईडन गार्डंस में दोनों टीमें खेलेंगी। पिछली बार 2023 में चेन्नई ने कोलकाता को 49 रन से धोया था -8 विकेट से हराया था कोलकाता ने चेन्नई को इस सत्र में खेले गए पिछले मुकाबले में उसके घर में -------------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।