Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMS Dhoni Acknowledges Final Career Phase No Immediate Retirement Plans After CSK s Victory

खेल : अभी आईपीएल से संन्यास का कोई इरादा नहीं : धौनी

कोलकाता के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि वह अपने करियर के अंतिम चरण में हैं, लेकिन तुरंत संन्यास लेने का इरादा नहीं है। उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स को कोलकाता पर दो विकेट से जीत दिलाने के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 8 May 2025 04:40 PM
share Share
Follow Us on
खेल : अभी आईपीएल से संन्यास का कोई इरादा नहीं : धौनी

कोलकाता, एजेंसी। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने बुधवार को माना कि वह करियर के अंतिम चरण में है। साथ ही उन्होंने कहा कि उनका तुरंत संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है और वह समय के साथ इस बारे में फैसला करेंगे। उन्होंने चेन्नई को कोलकाता पर दो विकेट से जीत दिलाने के बाद यह बात कही। चेन्नई की टीम ने इस जीत के साथ लगातार चार हार के क्रम को तोड़ा। इसके बाद धौनी ने समर्थन के लिए दर्शकों की सराहना की। उन्होंने मैच के बाद कहा, यही वह प्यार और स्नेह है जो मुझे हमेशा मिलता रहा है।

यह मत भूलिए कि मैं 42 साल का हूं। मैं लंबे समय तक खेला हूं। उनमें से बहुतों को नहीं पता कि मेरा आखिरी मैच कब होगा (मुस्कुराते हुए) इसलिए वे आकर मुझे खेलते हुए देखना चाहते हैं। इस तथ्य से बचा नहीं जा सकता (कि मैं अपने करियर के अंतिम चरण में हूं)। इस आईपीएल के खत्म होने के बाद छह से आठ महीने और कड़ी मेहनत करनी होगी। देखना होगा कि मेरा शरीर इस दबाव को झेल सकता है या नहीं। अभी कुछ तय नहीं करना है लेकिन मैंने जो प्यार और स्नेह देखा है, वह शानदार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें