Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMP s Personal Secretary Falls Victim to Online Fraud of 1 28 202 While Booking Train Ticket

सांसद के निजी सचिव के साथ ठगी

नई दिल्ली में एक लोकसभा सांसद के निजी सचिव के साथ ठगी का मामला सामने आया है। उन्होंने अपनी बेटी के लिए ट्रेन टिकट बुक करने के दौरान जालसाजों से 1,28,202 रुपये खो दिए। पीड़ित ने हेल्पलाइन नंबर पर कॉल...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 4 March 2025 10:32 PM
share Share
Follow Us on
सांसद के निजी सचिव के साथ ठगी

नई दिल्ली, एजेंसी। लोकसभा सांसद के निजी सचिव के साथ ठगी का मामला सामने आया है। निजी सचिव ने हेल्पलाइन नंबर ऑनलाइन लिया था और उसपर फोन करने के बाद जालसाजों ने उनसे 1,28,202 रुपये ठग लिए। पीड़ित अपनी बेटी के लिए ट्रेन टिकट बुक कर रहे थे। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि यह घटना चार जनवरी की है। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित एक मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए चेन्नई से कुंभकोणम, तमिलनाडु के लिए ट्रेन टिकट बुक करने का प्रयास कर रहे थे। पीड़ित ने अपनी शिकायत में दावा किया कि भुगतान हो गया, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला। उन्होंने बताया कि लेनदेन के बाद उन्होंने अपने मोबाइल पर ऑनलाइन हेल्पलाइन नंबर खोजा और पूछताछ के लिए कॉल किया। इसके बाद जालसाजों ने उनके बैंक खातों से तीन बार में पैसे निकाल लिए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच के लिए नई दिल्ली के साइबर पुलिस स्टेशन को भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें