Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMP Police Seizes Raw Materials for MD Production Worth 350 Crores One Arrested

भोपाल में नशीली दवाओं का कच्चा माल जब्त

पुलिस ने एमडी बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल पकड़ा, एक हिरासत भोपाल में नशीली दवाओं का कच्चा माल जब्त

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 8 Oct 2024 11:11 PM
share Share
Follow Us on

पुलिस ने एमडी बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल पकड़ा, एक हिरासत में जब्त सामग्री से हो सकता है करीब 350 करोड़ रुपये के ड्रग्स का उत्पादन

भोपाल, एजेंसी। एक अधिकारी ने कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस ने मंगलवार को भोपाल में एक दुकान से रसायन और कच्चा माल जब्त किया। इससे शहर के एक अन्य हिस्से में हाल ही में भंडाफोड़ हुई सिंथेटिक दवा फैक्ट्री के साथ संभावित संबंध का पता चला। पुलिस ने एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) संजय अग्रवाल ने कहा कि जब्त सामग्री से संभावित रूप से 250 करोड़ रुपये से 350 करोड़ रुपये के अनुमानित मूल्य के एमडी ड्रग्स का उत्पादन किया जा सकता है। गुजरात एटीएस और एनसीबी ने 5 अक्तूबर को बगरोदा इलाके में स्थित सिंथेटिक ड्रग निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया और 1,814 करोड़ रुपये की अनुमानित कीमत के साथ 907.09 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त किया।

डीसीपी ने कहा, भोपाल में सिंथेटिक ड्रग फैक्ट्री के खिलाफ एनसीबी (दिल्ली इकाई) की कार्रवाई के बाद, एमपी पुलिस को उसी स्थान पर संदिग्ध वस्तुओं की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली और सोमवार रात को उस स्थान को सील कर दिया गया। पुलिस को जानकारी मिली कि एनसीबी मामले में गिरफ्तार अमित चतुर्वेदी ने एक गोदाम के सामने गणेश मार्केट इलाके में एक दुकान किराए पर ली थी। वह देर रात कुछ सामान कार से बगरोदा फैक्ट्री में शिफ्ट करता था।

दुकान को तोड़कर जब्त किया कच्चा माल :

अग्रवाल ने कहा, मंगलवार सुबह, पुलिस ने दुकान को तोड़ा और ड्रमों और बोरियों में रखे कई रसायन मिले। यह दुकान पिछले जुलाई में विष्णु पाटीदार नाम के व्यक्ति ने चतुर्वेदी को किराए पर दी थी। दुकान में मिले रसायन का इस्तेमाल एमडी दवाएं बनाने में किया जाता है। इस दुकान में मिलने वाले कच्चे माल की स्थानीय बाजार में कीमत लगभग 60 लाख रुपये है। ये रसायन भी एनसीबी ने बरामद किए थे और मंगलवार को दुकान में 30 लीटर अज्ञात पदार्थ भी मिला था।

दुकान का मालिक हिरासत में लिया :

भोपाल के रापडिया क्षेत्र के निवासी दुकान के मालिक विष्णु पाटीदार पर जमीन किराए पर लेने या पट्टे पर देने के बारे में पुलिस को सूचित नहीं करने के लिए भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 (सरकारी आदेश का पालन करने में विफल) के तहत मामला दर्ज किया गया है और पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते ने एक बयान में कहा था कि बगरोदा में शनिवार को जिस फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ, वह प्रति दिन 25 किलोग्राम एमडी ड्रग्स का निर्माण कर सकती थी। अवैध इकाई कटारा पुलिस स्टेशन से लगभग 15 किमी और एमपी पुलिस मुख्यालय से 30 किमी दूर स्थित थी। नशीले पदार्थों की तस्करी के सिलसिले में चतुर्वेदी, सान्याल बानेर और हरीश आंजना को गिरफ्तार किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें