Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीMother Questions EY India s Work Culture After Daughter s Tragic Death

अपडेट:::: काम के दबाव में महिला कर्मी की मौत पर जांच शुरू

- मां ने पत्र लिखकर कंपनी की कार्यशैली उठाए हैं सवाल - रसकर स

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 Sep 2024 03:44 PM
share Share

- मां ने पत्र लिखकर कंपनी की कार्यशैली उठाए हैं सवाल

- श्रम मंत्रालय बोला- न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध

नई दिल्ली, एजेंसी।

पुणे में अर्न्स्ट एंड यंग (ईवाई) इंडिया की 26 वर्षीय महिला कर्मी एना सेबेस्टियन पेरायिल की मौत के मामले में केंद्र सरकार ने जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि एना की मौत काम के अत्यधिक दबाव के कारण हृदयाघात से हुई।

केरल की रहने वाली एना ने 2023 में अपनी चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) परीक्षा पास की थी। जुलाई में अपनी मौत से पहले चार महीने तक उन्होंने ईवाई के पुणे कार्यालय में काम किया। उनकी मां ने इसी महीने की शुरुआत में बहुराष्ट्रीय परामर्श फर्म ईवाई इंडिया के चेयरमैन राजीव मेमानी को पत्र लिखकर कंपनी में अत्यधिक काम के ‘महिमामंडन पर चिंता जताई थी। पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री शोभा करंदलाजे ने गुरुवार को एक्स पर लिखा कि कंपनी में असुरक्षित और शोषणकारी कार्य वातावरण के आरोपों की गहन जांच चल रही है। हम पीड़ित परिवार को न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

रात 12:30 तक करना पड़ता था काम

एना के पिता सिबी जोसेफ ने गुरुवार को मीडिया के सामने कहा कि उनकी बेटी को रात 12:30 तक काम करना पड़ता था। नौकरी छोड़ने की सलाह पर एना ने कहा कि यह काम उसे मूल्यवान पेशेवर अनुभव प्रदान करेगा। बताया कि एना ने सहायक प्रबंधक से शिकायत की थी, लेकिन उन्होंने रात में भी काम करने पर जोर दिया। जोसेफ ने कहा कि हम कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करने जा रहे हैं, लेकिन हम नहीं चाहते कि कॉर्पोरेट कंपनियों में शामिल होने वाले नए लोगों को ऐसी परिस्थितियों का सामना करना पड़े।

स्वस्थ कार्यस्थल का वादा किया

ईवाई ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि एना के असामयिक निधन से हम दुखी हैं। कंपनी उनके परिवार के संपर्क में है और मदद कर रही है। कंपनी देशभर में अपने कार्यालयों में सुधार जारी रखेगी और स्वस्थ कार्यस्थल उपलब्ध कराएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें