Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीMonkeypox Confirmed in 38-Year-Old Man Returning from Dubai to Kerala

दिल्ली के बाद केरल में मंकी पॉक्स का मरीज मिला

शब्द : 199 - हाल में दुबई से लौटा था संक्रमित व्यक्ति मल्लपुरम, एजेंसी

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 18 Sep 2024 03:03 PM
share Share

शब्द : 199 - हाल में दुबई से लौटा था संक्रमित व्यक्ति

मल्लपुरम, एजेंसी

केरल के मलप्पुरम में 38 वर्षीय व्यक्ति में मंकी पॉक्स की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि दुबई से लौटे युवक को जिले के मंजेरी स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बीमारी के लक्षण दिखने के बाद भर्ती कराया गया था। दिल्ली के बाद केरल में इस बीमारी का यह दूसरा मामला है।

अधिकारियों ने बताया कि मरीज के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे, बुधवार को रिपोर्ट आने पर एमपॉक्स संक्रमण की पुष्टि हुई। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि मरीज को लक्षण दिखने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने विदेश से आने वाले लोगों से आग्रह किया कि वे इस बीमारी के लक्षण दिखने पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचना दें और जल्द से जल्द इलाज कराएं।

क्या है मंकी पॉक्स :

मंकीपॉक्स एक संक्रामक बीमारी है, जो स्मॉलपॉक्स यानी चेचक से काफी मिलती जुलती है। इसमें त्वचा पर चकत्ते, बुखार और फ्लू जैसे लक्षण दिखते हैं। यह त्वचा से त्वचा के संपर्क से फैलता है और खुद को सीमित कर सकता है. हालांकि कुछ मामलों में यह घातक भी हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें